राजस्थान: पुलिस और तस्करों में जबर्दस्त मुठभेड़, फायरिंग में 1 तस्कर की मौके पर ही मौत, बवाल मचा

हाइलाइट्स

पाली जिले में हुई पुलिस और तस्करों में मुठभेड़
पुलिस ने तस्करों की गाड़ी जब्त कर डोडा पोस्त किया बरामद
हालात को संभालने के लिए एडीजी क्राइम दिनेश एमएन पहुंचे पाली

विष्णु शर्मा/ प्रेमदान देथा.

पाली. राजस्थान में एक बार फिर से तस्करों और पुलिस में जोरदार मुठभेड़ हो गई. इसमें एक तस्कर की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने तस्करों से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया बताया जा रहा है. मुठभेड़ की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पूरे मामले को संभालने के लिए पुलिस मुख्यालय से एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पाली भेजा गया है. वे पाली पहुंच गए हैं. तस्कर के शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया गया है.

पुलिस के अनुसार तस्करों से मुठभेड़ की घटना पाली जिले के खिंवाड़ा थाना इलाके में मंगलवार को अलसुबह हुई. उस समय राजसमंद पुलिस डोडा पोस्त की तस्करी करने वाले तस्करों को पीछा कर रही थी. 2 तस्कर इनावो कार में सवार बताए जा रहे हैं. उस दौरान तस्करों ने पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां दागी.

पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे
इससे एक तस्कर पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन दूसरा तस्कर भागने में कामयाब हो गया. उसकी तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई है. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पाली पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला. मारे गए तस्कर के शव को नाडोल अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने तस्करों की इनोवा गाड़ी को जब्त कर लिया है. उसमें भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है.

बालोतरा में भी हुई पुलिस और तस्करों की मुठभेड़
दूसरी तरफ पाली जिले की समीपवर्ती बालोतरा जिले के पचपदरा थाना इलाके में भी पुलिस और ड्रग्स तस्करों के बीच आज मुठभेड़ हो गई. यहां भी नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तस्करों ने पुलिस पर अंधाधुध फायरिंग कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इससे तस्करों की गाड़ी स्कॉर्पियो का का टायर ब्रस्ट हो गया. उसके बावजूद तस्कर गाड़ी को लेकर भाग गए. तस्करों ने पंक्चर गाड़ी को करीब दस किलोमीटर तक दौड़ाया. लेकिन पुलिस ने पीछा कर एक तस्कर को धरदबोचा. जबकि एक अन्य तस्कर भाग गया. उसकी तलाश में भी इलाके में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस ने इन तस्करों की गाड़ी से भी भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है.

Tags: Barmer news, Crime News, Encounter, Pali news, Rajasthan news, Rajasthan police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *