हाइलाइट्स
राज्यावास मर्डर केस का पर्दाफाश
मृतक की पत्नी ने की थी अपने पति की हत्या
पति की मारपीट से तंग आकर उठाया कदम
राजसमंद. राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने राज्यावास गांव में बीते 1 अक्टूबर की रात को हुई किशनलाल घाणीवाल की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में किशनलाल की पत्नी मनोहरी बाई को गिरफ्तार किया है. 1 अक्टूबर को किशनलाल का शव उसी के घर में खून से सना हुआ मिला था. इस पर पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या मानकर मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस को जांच के दौरान किशनलाल की पत्नी के विरुद्ध हत्या के अहम सबूत प्राप्त हुए थे. उसके बाद पुलिस ने मनोहरी बाई को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि पति किशनलाल आए दिन उसके साथ मारपीट करता था जिससे तंग आकर उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा के मुताबिक किशनलाल को मिर्गी की बीमारी थी. घटना की रात भी उसे खाना खाने के समय मिर्गी का दौरा पड़ा और वह अचेत हो गया. इसी मौके का फायदा उठाकर मनोहरी बाई ने उसके सिर पर सरिये से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जयपुर में सिर कुचलकर कर दी थी पति की हत्या
उल्लेखनीय है कि बीते 3 अक्टूबर को राजधानी जयपुर के आंधी थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने पति की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया था. महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया था. आरोपी महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसके पति ने जयपुर में नया घर खरीदा था जिसमें वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. इसी के चलते उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या प्लान बनाया था.
भरतपुर में प्रेम प्रसंग के चलते पति को उतार दिया था मौत के घाट
इससे पहले बीते 27 अगस्त को भरतपुर जिले के नदबई थाना क्षेत्र में एक महिला ने प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण अपने पति की हत्या कर दी थी. आरोपी महिला का अपनी ननद के पति के साथ पिछले 15 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी पति हो गई थी और वह आए दिन शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने लगा था. इसी से तंग आकर महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी. वहीं जांच- पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.
.
Tags: Brutal Murder, Crime in Rajasthan, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 13:46 IST