बीकानेर न्यूज: दीपावली के पर्व पर युवक की हत्या कर देने की खबर सामने आयी है. घटना शहर के सदर थाना की है. जहां पर पुरानी गिन्नाणी में मामूली बात को लेकर युवक की हत्या कर दी.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुरानी गिन्नाणी निवासी कपिल भाटी है. कपिल के घर की गली में ही घनश्याम भाटी व उसके साथी ने कपिल पर गाड़ी चढ़ा दी.दोनों रिश्तेदार हैं.आरोपी थार गाड़ी में थे.
इस दौरान दीपक घायल हो गया. कपिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों पक्षों में पहले से रंजिश चली आ रही थी. सदर थाना पुलिस ने घनश्याम भाटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं दूसरी ओर उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र में हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 नवंबर को कालीबाई नाम की महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. सुनसान इलाके में हुई हत्या का यह मामला पुलिस के लिए पूरी तरह से ब्लाइंड था.
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के इलाकों के करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला. जिसमें घटनाक्रम के समय के दौरान एक संदिग्ध युवक को चिन्हित किया गया. जो सीसीटीवी कैमरे में घटना स्थल की ओर आता जाता दिखा जो दिहाड़ी मजदूर लग रहा था. संदिग्ध युवक की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमों का गठन किया गया और आखिर पुलिस ने आरोपी अमरा उर्फ किशन को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा
हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए