राजस्थान: नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर कुंए में फेंका, पीड़िता की मौत, बवाल मचा

हाइलाइट्स

सीकर जिले में हुई बड़ी वारदात
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
रामगढ़ कस्बे में तैनात किया अतिरिक्त पुलिस बल

 संदीप हुड्डा.

सीकर. राजस्थान में गैंगरेप के बाद हत्या एक और बड़ी वारदात सामने आई है. इस बार मामला सीकर जिले के रामगढ़ शेखावाटी थाना इलाके से जुड़ा हुआ है. उसके बाद इसको लेकर भारी बवाल मच गया है. इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए. बालिका का शव रविवार को गांव के कुंए में पड़ा मिला था. मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने बालिका से गैंगरेप कर उसे कुंए में फेंकने का आरोप लगाया है. उसके बाद वहां धरना प्रदर्शन शुरू हो गया. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है.

बवाल के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. मामला दो समुदायों का होने की वजह से रामगढ़ कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सोमवार को पुलिस ने एक नालाबिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने पीएम नरेन्द्र मोदी की जयपुर में आयोजित महासभा में भाषण देते हुए भी उठाया. उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार को घेरा.

रात को अपहरण ले गए थे बदमाश
पुलिस के अनुसार गैंगरेप और हत्या की शिकार हुई बालिका चूरू जिले की रहने वाली थी. वह रामगढ़ में अपने नाना नानी के पास रहकर पढ़ाई कर रही थी. परिजनों का आरोप है कि शनिवार रात को गांव के ही तीन युवक उसका अपहरण कर ले गए और उससे गैंगरेप किया. बाद में उसे कुएं में डालकर मार डाला. वारदात के बाद पूरे कस्बे में आक्रोश फैला हुआ है.

मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा
पुलिस अधीक्षक परिश देशमुख ने बताया कि इस पूरे मामले को कैसे ऑफिसर स्कीम में लिया जाएगा. आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द चालान पेश कर उनको कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. उनकी जांच करवा रहे हैं. बालिका से गैंगरेप के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पूरी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोचा
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और जो भी कार्रवाई पुलिस की तरफ से करनी होगी वह पूरी की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा. केस के जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक राम प्रताप बिश्नोई ने कहा कि इस मामले में आरोपी समीर खान और गुलाब खान को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी नाबालिग है उसको भी निरुद्ध किया जा चुका है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहलता से जांच करने में जुटी है.

Tags: Crime News, Gang Rape, Murder case, Rajasthan news, Sikar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *