हाइलाइट्स
धौलपुर के मनिया थाना इलाके में हुई वारदात
पीड़िता का आरोप उसे ब्लैकमेल कर रुपये भी हड़पे
पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बार फिर गैंगरेप का बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक महिला के साथ तीन युवको ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने वारदात के दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में उसे वायरल कर दिया. आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल कर रुपये भी हड़प लिए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
प्रशिक्षु आईपीएस अंगद शर्मा ने बताया वारदात धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में पिछले दिनों हुई थी. यहां एक विवाहिता ने तीन युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके तीन परिचित युवक उसको बहला फुसला कर अपने साथ ले गए थे. बाद में एक जगह ले जाकर तीनों आरोपियों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया. आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बनाया.
पीड़िता का बोर्ड से मेडिकल करवाया गया है
आरोपियों ने उस अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बाद में वीडियो हटाने के नाम पर उससे रुपये भी हड़प लिए गए. पीड़िता ने 8 अक्टूबर तीनों आरोपियों के खिलाफ रेप का नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता के पर्चा बयान लिए जा रहे हैं. उसका मेडिकल बोर्ड से मेडिकल करवा लिया गया है.
आरोपियों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
प्रशिक्षु आईपीएस अंगद शर्मा ने बताया कि पुलिस तत्परता से कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी धारा 376 डी और आईटी एक्ट में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने दावा किया है कि आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Crime News, Dholpur news, Rajasthan news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 17:25 IST