राजस्थान: झुंझुनूं DST टीम की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख की अवैध शराब जब्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

हाइलाइट्स

झूंझुनू DST की बड़ी कार्रवाई
30 लाख अवैध शराब जब्त की
950 पेटी शराब सहित 4 तस्करों को किया गिरफ्तार

झुंझुनूं. झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना इलाके में डीएसटी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने करीब 30 लाख रूपए की अवैध शराब जब्त की है. साथ ही एक छह चक्का वाहन और उसे एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त किया है. मामले में गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों में से एक आरोपी तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है.

एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि डीएसटी और सूरजगढ़ पुलिस द्वारा अगवाना खुर्द में नाकाबंदी की जा रही थी. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें अवैध शराब से भरे 10 कार्टन पाए गए. वहीं कार में सवार दोनों लोगों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि पीछे एक ट्रक आ रहा है और उसमें भी बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी है. पुलिस द्वारा पीछे आ रहे ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. डीएसटी ने दोनों गाड़ियों से कुल 950 कार्टन शराब जब्त की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जोधपुर में बिक्री के लिए जा रही थी अवैध शराब
पुलिस जानकारी के मुताबिक जब्त की गई शराब अलवर में निर्मित है जिसे बिक्री के लिए जोधपुर लाया जा रहा था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों के पास किसी प्रकार का अनुज्ञा पत्र या लाइसेंस न होना पुलिस के लिए संदेह पैदा कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने जिन 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें कोटपुतली जिले के रहने वाले विजय कुमार, मुकेश मीणा, विनोद कुमार तथा जयपुर जिले के भाभरू का रहने वाला विजेंद्र नाम का आरोपी शामिल है. इनमें से एक आरोपी मुकेश मीणा एक पुराने मामले में तिहाड़ जेल में बंद रह चुका है.

बाड़मेर DST ने जब्त किया था 6 करोड़ 60 लाख का डोडा पोस्त
उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने 11 अक्टूबर को बालोतरा जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में तस्करी के लिए लाया गया 44 क्विंटल डोडा पोस्त जब्त किया था. जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थ की कीमत 6 करोड़ 60 रुपये थी. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को मुखबिर द्वारा डोडा पोस्त से भरे ट्रक के आने की सूचना मिली थी. पुलिस की इस कार्रवाई पर जोधपुर रेंज के IGP ने डीएसटी की टीम को सम्मानित भी किया था.

Tags: Jhunjhunu news, Liquor Mafia, Rajasthan news, Rajasthan police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *