हाइलाइट्स
जोधपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
1 लाख 30 हजार रुपये की नगदी भी जब्त
पकड़े गए आरोपी जोधपुर और सांचोर के हैं
रंजन दवे.
जोधपुर. जोधपुर कमिश्ररेट की पश्चिम जिले की स्पेशल टीम और चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक करोड़ की एमडी ड्रग जब्त की है. पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1.30 लाख की नगदी, बाइक और एक स्कूटी भी बरामद हुई है. पकड़े गए आरोपी जोधपुर और सांचोर जिले के रहने वाले हैं। जोधपुर में इतनी बड़ी मात्रा में एमडी (मादक पदार्थ) पकड़े जाने का संभवतया यह पहला मामला है.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस और डीएसटी पश्चिम की ओर से मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में महत्वपूर्ण इनपुट मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने चौपसनी हाउसिंग बोर्ड के विवेकानंद नगर में दबिश देकर 850 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी) जब्त कर वहां से 1 महिला तस्कर सीमा विश्नोई को गिरफ्तार किया है. इस एमडी की कीमत करीब 85 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस ने दूसरी जगह से एक अन्य महिला तस्कर को पकड़ा
पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर जांच की तो सामने आया कि फोन-पे पर अलग-अलग समय में लाखों रुपये की राशि ली गई है. उसके बाद पुलिस ने गायत्री नगर क्षेत्र में ही दबिश देकर करीब 9.50 लाख रुपये की 95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (एमडी) कीमत जब्त कर वहां से 1 महिला एवं तीन पुरुष सप्लायर्स सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसने मादक पदार्थ (एमडी) बेचान की 1 लाख 30 हजार रुपये नकद राशि भी बरामद की.
पुलिस ने इन आरोपियों को किया है गिरफ्तार
उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गोलिया कालूपुरा सांचोर का मनोहरलाल विश्नोई, सांकड़ सांचोर का अशोक कुमार विश्नोई, दुगड़ विष्णु नगर बालेसर का अशोक विश्नोई, दांता सांचोर हाल रामदेव डेयरी के पीछे गायत्रीनगर की नवरंग विश्नोई और सांचोर के वाड़ाभाडवी की सीमा विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है.
.
Tags: Crime News, Drug mafia, Jodhpur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 15:53 IST