राजस्थान: जयपुर एयरपोर्ट पर लागू हुआ विंटर शेड्यूल, पढें अपडेट

हाइलाइट्स

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपडेट
विंटर शेड्यूल में 53 की बजाय 63 फ्लाइट्स हैं
30 अक्टूबर से 10 नई घरेलू उड़ानें भी होंगी शुरू

जयपुर. पिंक सिटी जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज से विंटर शेड्यूल लागू हो गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के आवागमन में भी अब नया बदलाव देखने को मिलेगा. नए शेड्यूल के मुताबिक आगरा, जैसलमेर और वाराणसी के लिए नई फ्लाइट्स शुरू की गई हैं. वहीं बरेली एवं भुवनेश्वर की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है. विंटर शेड्यूल के लागू होते ही 5 महीने से बंद जयपुर- गुवाहाटी फ्लाइट को फिर से शुरू किया गया है.

समर शेड्यूल के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट पर 21 शहरों के लिए रोजाना 53 फ्लाईट्स उड़ान भरती थीं. वहीं विंटर शेड्यूल के अनुसार अब देश के 23 शहरों के लिए 63 फ्लाइट्स उपलब्ध हैं जिनमें सबसे ज्यादा 11 फ्लाइट्स मुंबई के लिए संचालित की जाएंगी. इसके अलावा दिल्ली के लिए 7 फ्लाइट, बेंगलुरु- हैदराबाद के लिए 5-5 फ्लाइट, अहमदाबाद के लिए 4, कोलकाता- चंडीगढ़ के लिए 3-3 फ्लाइट, पुणे, उदयपुर, सूरत, देहरादून और इंदौर के लिए 2-2 फ्लाइट और चेन्नई, गोवा, बेलगाम, गुवाहाटी, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, पंतनगर, जोधपुर, जैसलमेर व भोपाल के लिए 1-1 फ्लाइट संचालित होगी. इसके अलावा 4 इंटरनेशनल फ्लाइट भी संचालित होती रहेंगी.

30 अक्टूबर से शुरू होंगी 10 नई फ्लाइट्स
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार 30 अक्टूबर से 10 नई फ्लाट्स शुरू होने जा रही है. इसके तहत जयपुर- वाराणसी की फ्लाइट SG-2973 सुबह 6:55 बजे, जयपुर से आगरा के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7724 दोपहर 2:10 बजे, जयपुर से जैसलमेर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7675 दोपहर 1:10 बजे, जयपुर से गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-2342 दोपहर 1:30 बजे और जयपुर से दिल्ली के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-2342 रात 9:25 बजे उड़ान भरेगी.

ये फ्लाइट्स भी भरेंगी उड़ान
इसके अलावा अलायंस एयर की जयपुर- दिल्ली फ्लाइट 9I-644 शाम 6:40 बजे, जयपुर- अहमदाबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7276 सुबह 5:50 बजे, जयपुर से उदयपुर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7748 शाम 5:35 बजे, जयपुर से सूरत के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-3419 सुबह 11:45 बजे और जयपुर से इंदौर के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-7681 शाम 8:35 बजे संचालित की जाएगी.

Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *