हाइलाइट्स
चूरू के रतनगढ़ थाना इलाके में हुई वारदात
रतनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर लगी भीड़
रतनगढ़ पुलिस दे रही है आरोपियों के ठिकानों पर दबिश
चूरू. चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके के सेहला गांव में शनिवार रात को एक हिस्ट्रीशीटर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का शिकार हुआ युवक दिलसुख गोदारा (24) रतनगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर था. हत्या की वारदात जन्मदिन की पार्टी में हुई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वे फिलहाल पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं. रतनगढ़ पुलिस ने 3 लोगों को राउंडअप किया है. उनसे आरोपियों के नाम और पहचान के बारे मे पूछताछ की जा रही है. वारदात की गंभीरता को देखते हुए चूरू पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.
पुलिस के अनुसार वारदात रतनगढ़ थाना इलाके के सेहला गांव में शनिवार रात को हुई. वहां कुछ युवकों ने रतनगढ़ थाने के हिस्ट्रीशीटर दिलसुख गोदारा को लाठी सरियों से पीटकर मार डाला. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक देर रात सेहला गांव में रतनसरा रोड पर स्थित कृषि फार्म में एक युवक की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. उसमें हिस्ट्रीशीटर दिलसुख भी शामिल हुआ था. इसी दौरान एक युवक से किसी बात को लेकर उसका झगड़ा हो गया.
वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग छूटे
उसके बाद करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठियों और सरियों से दिलसुख पर हमला कर दिया. इससे दिलसुख गोदारा गंभीर रूप से घायल हो गया. मारपीट से पार्टी में अफरातरफरी मच गई. गोदारा को पीटकर आरोपी युवक वहां से भाग छूटे. बाद में पार्टी में शामिल अन्य लोगों ने घायल दिलसुख को रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर रतनगढ़ थानाप्रभारी सुभाष बिजारणिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली.
पुलिस दे रही है आरोपियों के ठिकानों पर दबिश
पुलिस ने दिलसुख गोदारा का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. दिलसुख रतनगढ़ का रहने वाला था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही है. लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर वहां से हत्या से जुड़े साक्षय जुटाये हैं.
पुलिस प्रशासन आया अलर्ट मोर्ड पर
दूसरी तरफ हिस्ट्रीशीटर की हत्या की खबर तेजी से इलाके में फैल गई. रविवार को अलसुबह वारदात की सूचना के बाद रतनगढ़ अस्पताल की मोर्चरी के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. बहरहाल पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस किसी भी संभावित स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर है.
.
Tags: Churu news, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 13:24 IST