हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 अपडेट
आचार संहिता लगते ही हटने लगे बैनर- पोस्टर
कई जिलों में प्रशासन ने सख्ती से शुरू की कार्रवाई
जयपुर. राजस्थान में आचार संहिता लागू होने के साथ ही विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. आदर्श आचार संहिता की घोषणा के तुरंत बाद सरकारी भवनों, सरकारी संपत्तियों पर लगे जनप्रतिनिधियों, उम्मीदवारों और सरकारी योजना के प्रचार प्रसार वाले बैनर, पोस्टर तथा संदेशों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. वहीं राजस्थान के भरतपुर, बूंदी, झुंझुनूं, करौली, बीकानेर और सिरोही जिले में स्थानीय प्रशासन ने आचार संहिता लागू होते ही सरकारी भवनों पर लगे बैनर- पोस्टर हटाने का काम सख्ती से शुरू कर दिया है.
इसके अलावा करौली जिला मुख्यालय पर नगर परिषद द्वारा हाईवे, विद्युत पोल, और सरकारी भवनों पर लगे पोस्टर हटाने के लिए शहरी मनरेगा श्रमिकों को लगाया गया है. सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लगे प्रचार- प्रसार के पोस्टर और जनप्रतिनिधियों के फोटो भी हटा दिए गए हैं. झुंझुनू में भी नगर परिषद द्वारा सराकार की फ्लैगशिप योजनाओं के पोस्टर हटाने की कार्रवाई की जा रही.
चुनाव के लिए वाहनों का अधिग्रहण हुआ शुरू
करौली के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए केंद्र पर चुनाव के लिए अधिग्रहित वाहनों को जमा कराने के लिए वाहन चालकों की भीड़ जमा हो गई. करौली सूचना केंद्र भवन में कंट्रोल रूम और एमसीएमसी केंद्र स्थापित किया गया है. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसडीएम कार्यालय करौली में बैठक का आयोजन किया गया. करौली जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह, एसपी ममता गुप्ता और एडीएम निशु कुमार ने कंट्रोल सेंटर तथा एमसीएमसी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
बीकानेर और सिरोही में आचार्य संहिता का पालन करने के निर्देश जारी
प्रदेश में चुनावों की घोषणा होते ही बीकानेर कलेक्टर बीपी कलाल ने जिले के सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. वहीं सिरोही जिले के शिवगंज में आचार संहिता लगते ही नगर पालिका प्रशासन हरकत में आ गया है. शहर में लगे सभी बैनर और पोस्टरों को हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा टीम गठित कर दी गई है.
(इनपुट- दीपक पुरी, कृष्ण सिंह शेखावत, चैन सिंह तंवर एवं विक्रम जगरवाल)
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Code of conduct, Karauli news, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 19:37 IST