हाइलाइट्स
राजस्थान विधानसभा चुनाव अपडेट
जल्द आ सकती है कांग्रेस की तीसरी सूची
आज या कल में हो सकता है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान
जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी- कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की 2-2 सूचियां जारी कर दी हैं. वहीं कांग्रेस की तीसरी सूची जल्द ही जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात या मंगलवार को कांग्रेस अपने विधानसभा प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इस सूची में करीब 2 दर्जन उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सकता है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा अब तक 76 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है. जिसके तहत पहली सूची में 33 और दूसरी सूची में 46 प्रत्याशी घोषित किए गए थे.
इसके अलावा बीजेपी अब तक 124 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है. जिसमें पहली सूची के तहत 41 और दूसरी सूची के तहत 43 नाम शामिल हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस ने अपने 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में सीएम अशोक गहलोत को सरदारपुरा और सचिन पायलट को टोंक विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगण और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाथद्वारा से टिकिट मिला है.
रविवार को जारी हुई थी दूसरी सूची
कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया था. इस सूची में पार्टी ने गोविंद राम मेघवाल को खाजूवाला से, प्रताप सिंह खाचरियावास को सिविल लाइंस से और परसादी लाल मीणा को लोलसोट विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा झुंझुनू से ब्रजेन्द्र सिंह ओला, महुआ से ओम प्रकाश हुडला, दौसा से मुरारी लाल मीणा और बाड़मेर से मेवालाल जैन को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीएसपी ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची
बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार 21 अक्टूबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने इस सूची में भरतपुर, अजमेर, कांमा, टोडाभीम, महुवा, गंगापुर, सपोटरा, हिंडोन, नीमकाथाना और बांदीकुई से अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान किया जाएगा और मतों की गणना 3 दिसंबर को होगी.
.
Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Congress News, Jaipur news, Rajasthan Congress Committee, Rajasthan elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 23, 2023, 19:09 IST