नीरज कुमार, बेगूसराय: राजस्थान में तैयार होने वाले खास नमक से बेगूसराय के लोगों की थाली का स्वाद बढ़ा रहा है. यहां इस नमक की खपत भी जबरदस्त है और यह लगातार बढ़ता जा रहा है. बेगूसराय के एक दर्जन महिलाएं घरों के किचन तक यह नमक पहुंचा रही है. दरअसल, यह सांभर नमक है, जो राजस्थान के जयपुर, अजमेर और नागौर में खास तरीके से तैयार किया जाता है. सांभर नमक में पर्याप्त मात्र में आयोडीन नमक है, जो स्वास्थ्य के साथ थाली का स्वाद भी बढ़ाने का काम करता है.
सांभर नमक ने बेगूसराय के एक दर्जन महिलाओं को सफल कारोबारी बना दिया है. रोजाना लगभग 17 हजार टन नमक की खपत है.इस नमक को हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यों में पहले से आयात किया जाता है. अब बेगूसराय के भोजन की थालियों में स्वाद घोल रहा है.
दर्जन महिलाओं ने मिलकर शुरू किया नमक का कारोबार
प्रोजेक्ट मैनेजर मोनिका ने बताया कि आने वाले तीन से चार महीने में इसकी सेलिंग बिहार के अन्य जिलों में भी शुरू कर दी जाएगी. फिलहाल, बिहार का पहला जिला बेगूसराय है, जहां बड़े पैमाने पर सांभर नमक की बिक्री की जा रही है. बेगूसराय के बरौली प्रखंड अंतर्गत मल्लिहीपुर निवासी अनीता देवी, बबिता देवी, संजू देवी, पूनम देवी सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि गांव में जब दुकान से आयोडीन युक्त नमक खरीदते थे तो 20 से 30 रुपए देना पड़ता था. यह कीमत ज्यादा थी.
ऐसे में 12 जीविका दीदियों ने मिलकर जहां से मुगल काल (1526-1857) में जिस झील से नमक की आपूर्ति की जाती थी, उसी सांभर झील से सीधे नमक खरीदकर बेगूसराय में बेचना शुरू कर दिया.
रोजाना 16 हजार टन नमक की है खपत
प्रोजेक्ट मैनेजर मोनिका ने बताया कि सभी महिला उद्यमी बेहतर काम कर रही है और नमक का यह व्यवसाय चल निकला है. एक ओर जहां बड़े ब्रांड का नमक 30 रुपए में मिलता है, वहीं उससे बेहतर क्वालिटी का नमक भारत सरकार के सहयोग से मात्र 15 रुपए प्रति किलो में लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं. बेगूसराय जिला में हर तीन दिन में 12.50 लाख की नमक की बिक्री वर्तमान में हो रही है.
प्रोजेक्ट मैनेजर मोनिका ने बताया कि 50 हज़ार टन नमक की बिक्री जिले के 34 लाख के आस-पास की आबादी में की जा रही है. इन महिलाओं का कहना है की सेल रिकॉर्ड के मुताबिक ज़िले में 16 हज़ार टन नमक की रोज सेल हो रही है. इन महिलाओं को हर तीसरे दिन 25 हजार तक की कमाई हो जा रही है.
नमक विपणन की यह है रणनीति
भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज के अंतर्गत सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज-हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी ‘सांभर साल्ट लिमिटेड’ का उत्पाद है. ‘सांभर साल्ट लिमिटेड’ खाने योग्य आयोडाइज्ड नमक एवं क्षार आर्गेनिक नमक बनाती है .
हर साल 3 महीने के लिए सजता है ऊनी कपड़े का बाजार, स्वेटर सिर्फ 80 रुपये से शुरू
‘हिंदुस्तान साल्ट्स लिमिटेड’ के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के सहयोग से जीवन जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, बरौनी को एसएसएल द्वारा नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस सीएलएफ द्वारा मांग के आधार पर विभिन्न प्रखंडों, सीबीओएज, स्वरोजगारी, जीविका, ग्रामीण बाजार सहित व्यक्तिगत खरीदारों की मांगों की पूर्ति की जा रही है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 14:18 IST