राजस्थान के इस युवक को अयोध्या में मिला 31 दिनों की तपस्या का फल! मां-बाप भी हुए धन्य

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: रामनगरी में प्रभु राम के विराजमान होने से पहले देश में राम भक्तों की गंगा सी बह रही है. देश के कोने-कोने से आ रही भक्ति की ये धाराएं अयोध्या के भवसागर में मिल रही हैं. एक ऐसा ही राम भक्त राजस्थान के भिलवाड़ा से अयोध्या पहुंचा है. इस युवक ने 31 दिनों तक पदयात्रा की.

यहां पहुंचते ही सबसे पहले उसने अपने माता-पिता को अयोध्या धाम के दर्शन मोबाइल पर करवाए. इस युवक ने 5 साल पहले एक प्रतिज्ञा ली थी कि जिस दिन प्रभु राम का भव्य मंदिर बन जाएगा, उस दिन राजस्थान से पदयात्रा करते हुए वह अयोध्या आएगा. राम मंदिर निर्माण होते ही युवक की प्रतिज्ञा पूरी हुई.

31 दिनों में पूरी की पदयात्रा
युवक ने कहा, 31 दिनों से पदयात्रा करते हुए राजस्थान भीलवाड़ा से आज अयोध्या पहुंचा हूं. पदयात्रा का उद्देश्य 5 साल पहले ली गई प्रतिज्ञा को पूरा करना था. प्रण किया था कि जब प्रभु राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा, तब राजस्थान से पदयात्रा कर अयोध्या आएंगे. आज प्रभु राम का भव्य महल बनकर तैयार हो गया है और अपनी प्रतिज्ञा का पालन करते हुए मैँ पैदल चलकर अयोध्या आया हूं.

माता-पिता भी खुश
युवक ने बताया कि मम्मी-पापा को भी अयोध्या लाना चाहता था, लेकिन किसी कारण वे नहीं आ सके. अयोध्या पहुंचकर मैंने अयोध्या के मठ मंदिर का दर्शन वीडियो कॉल के माध्यम से उनको कराया. माता सरयू का दर्शन कराया है. पवन पुत्र बजरंगबली का दर्शन कराया. हमारी प्रतिज्ञा पूरी हो गई. माता-पिता भी खुश हैं. उनका भी आशीर्वाद हमें मिल गया. उनको भी दर्शन कराया और खुद भी दर्शन किया पूरा परिवार धन्य हो गया.

Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Local18, Up news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *