
इस चौथी सूची के साथ अब तक कांग्रेस द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं.
नई दिल्ली :
राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) को लेकर के कांग्रेस (Congress) की चौथी लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. राजस्थान चुनाव को लेकर मंगलवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद यह लिस्ट जारी की गई है. कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें
पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है.
कांग्रेस ने इससे पहले गौरव वल्लभ को 2019 में झारखंड के तत्कालीन सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़वाया था. वहीं पार्टी ने कांग्रेस में शामिल पूर्व बसपा विधायक जोगिंदर अवाना को भरतपुर जिले की नदबई सीट से टिकट दिया है. अवाना ने गहलोत सरकार को बचाने में मदद की थी.
इसके साथ ही सांसद भागीरथ चौधरी को टिकट मिलने से नाराज किशनगढ़ के भाजपा विधायक विकास चौधरी अब कांग्रेस के टिकट पर अपनी सीट से लड़ेंगे.
अब तक 151 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
इससे पहले कांग्रेस राजस्थान के लिए पिछली तीन सूची के जरिये 95 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. इस चौथी सूची के साथ अब तक पार्टी द्वारा कुल 151 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं.
शांति धारीवाल और महेश जोशी को लेकर संशय
हालांकि अभी तक शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ को लेकर पार्टी कोई फैसला नहीं कर सकी है. तीनों की सीटों पर अभी तक पार्टी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है.
राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
ये भी पढ़ें :
* तेलंगाना कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के एक दर्जन उम्मीदवार: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का तंंज
* महाराष्ट्र की तरह कर्नाटक में गिर सकती है कांग्रेस नीत सरकार : भाजपा MLA जारकीहोली का दावा
* BJP ने अशोक गहलोत की ‘गारंटियों’ को लेकर चुनाव आयोग में की शिकायत