राजस्थान: करौली सर्किट हाउस में थे 500 से अधिक चंदन के पेड़, 420 हो गए चोरी

हाइलाइट्स

करौली में चंदन के पेड़ों की फिर हुई चोरी
बीते बरसों में चोर यहां से चुरा चुके हैं 420 पेड़
वीआईपी सुरक्षा वाले इलाके में स्थित है सर्किट हाउस

करौली. राजस्थान के करौली जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस से चोर एक बार फिर से चंदन के पांच पेड़ चुरा ले गए. यह सर्किट हाउस कलेक्टर, एसपी, एएसपी, डीएसपी, एडीएम, एसडीएम और न्यायिक अधिकारियों के आवास से मात्र 50 से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पुलिस चाक चौबंद रहने का दावा करती है. इसी इलाके से चोर पुलिस की आंखों में धूल झौंककर चंदन के पांच पेड़ फिर चुरा ले गए. जबकि सर्किट हाउस में सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी भी स्थापित है.

सूबे में विधानसभा चुनाव होने के कारण ऑब्जर्वर और उनके गार्ड भी सर्किट हाउस में मौजूद हैं. पिछले एक माह में ही जिला मुख्यालय पर चंदन चोरी की यह तीसरी घटना है. सूत्रों के मुताबिक सर्किट हाउस में चंदन के 500 से अधिक पेड़ थे. उनमें से 420 से अधिक पेड़ चोरी हो चुके हैं. चंदन के पेड़ों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने वहां पहुंची और मौका मुआयना किया.

राजस्थान: करौली सर्किट हाउस में थे 500 से अधिक चंदन के पेड़, 420 चोर चुरा ले गए, पुलिस देखती रह गई

मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों ने दी पुलिस का सूचना
शहर के कुछ लोग नियमित रूप से इस इलाके में मॉर्निंग वॉक पर आते हैं. गुरुवार को सुबह जब वो सर्किट हाउस पहुंचे तो उन्हें चंदन के पांच पेड़ कटे हुए दिखे. मौके पर पत्तियां और टूटी टहनियां पड़ी देखकर चंदन के पेड़ चोरी होने का पता लगा. बाद में उन्होंने पुलिस और उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. मॉर्निंग वॉक करने वाले अरविंद राय ने कहना है कि इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद चंदन के पेड़ों की चोरी होना पुलिस की लापरवाही को दिखाता है.

चंदन के पेड़ों की चोरी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं
बकौल राय शहर में जब सर्किट हाउस में जैसा वीआईपी भवन ही सुरक्षित नहीं है तो शहर के अन्य इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं जिला मुख्यालय पर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में चंदन के पेड़ों की चोरी के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. दौसा पुलिस ने बीते दिनों चंदन चोर गिरोह को पकड़ा भी था. बहरहाल करौली जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में हुई चंदन के पेड़ों की चोरी का मामला चर्चा में बना हुआ है.

Tags: Crime News, Karauli news, Rajasthan news, Sandalwood Theft Cases

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *