हाइलाइट्स
राजस्थान के अलवर जिले में यह मामला सामने आया है.
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जयपुर. राजस्थान के अलवर जिले में एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती महिला से दुष्कर्म के आरोप में एक कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह करीब साढ़े चार बजे की है और आरोपी चिराग यादव को हिरासत में ले लिया गया, जो कि अस्पताल में नर्सिंग सहायक के पद पर कार्यरत है. शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि फेफड़ों में संक्रमण के कारण महिला अस्पताल के आईसीयू में उपचाराधीन है.
उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि यादव ने पीड़िता के बिस्तर के आसपास के पर्दे लगा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे एक टीका लगा दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और होश में आने के बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘ हमने यादव को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई जिसमें वह बिस्तर पर जाते और आसपास के पर्दे लगाते दिख रहा है. मामले की जांच जारी है.’’
यह भी पढ़ें:- भारत ही नहीं इस विकसित देश में भी सड़कों पर उतरे किसान, यूक्रेन पर निकाल रहे भड़ास!

दो दशक बाद आरोपी DSP गिरफ्तार
उधर, बिहार में एक अन्य मामले में गया जिले की एक विशेष अदालत ने 2001 में एक दलित लड़की से बलात्कार के आरोपी वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक (DSP) कमल कांत कुमार को मंगलवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गया की पॉक्सो अदालत के विशेष सत्र न्यायाधीश अतिसार कुमार के समक्ष कमला कांत कुमार ने मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. अदालत ने उनकी जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
.
Tags: Alwar News, Brutal rape, Crime News
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 06:11 IST