दिल्ली। ब्रह्मा कुमारीज दिल्ली क्षेत्र और मेडिकल विंग, आरईआरएफ द्वारा रविवार 8 अक्टूबर 2023 को नई दिल्ली के प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल, द्वारका में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के लिए परिवर्तनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें एक हजार से भी अधिक दिल्ली एनसीआर से डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ ने उमंग उत्साह से भाग लिया। चिकित्सा के क्षेत्र में प्रसिद्ध व्यक्तियों ने ही कार्यक्रम का संचालन किया।
स्वास्थ्य सेवाओं में स्वयं की देखभाल विश्व कार्यक्रम के अंतर्गत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन से स्वयं की देखभाल एवं करुणा विषय पर उपस्थित चिकित्सकों ने लाभ लिया एवं अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए। बीके डॉक्टर मोहित गुप्ता हृदय रोग विशेषज्ञ बीके डॉक्टर मोहित गुप्ता ने विश्वास के जादू एवं विज्ञान विषय पर डॉक्टर को उन्हीं की भाषा में अपने अनुभव सहित अपने विचार साझा किये। वहीं, ब्रह्म कुमारी शिवानी ने हर बार की तरह ज्ञान की गहराई को बड़ी सरलता से समझाते हुए करुणा एवं स्वयं की देखभाल विषय पर अपने आध्यात्मिक सुझावों के साथ इस अवसर को अद्भुत बनाया। उनके व्यापक अनुभव के साथ, उन्होंने चिकित्सा पेशेवरों के लिए आत्म-सेवा के महत्व को बताया। सरकारी अस्पतालों और निजी क्षेत्र के प्रमुख डॉक्टरों सहित स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से आए पेशेवरों को बहन शिवानी ने कहा कि डॉक्टरों को अपने मरीजों की देखभाल एवं उनके उपचार के साथ स्वयं की देखभाल एवं अपना भी उपचार चाहे वह आध्यात्मिक हो या भावनात्मक हो को भी प्राथमिकता देनी चाहिए।
प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट और जीबी पंत अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. मोहित गुप्ता ने अपने अमूल्य ज्ञान और विशेषज्ञता के साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने अपनी गंभीर बीमारियों को आध्यात्मिकता और अपने दृढ़ विश्वास के बल पर ठीक किया है।
कार्यक्रम में आर्मी अस्पताल (आर और आर) के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अजित नीलकंठन, डायरेक्टर स्टार इमेजिंग के डॉ समीर भाटी और ब्रह्म कुमारीज परिवार की वरिष्ठ अनुभवी राजयोगिनी बहने विशेष रूप से उपस्थिति रहीं। ब्रह्म कुमारीज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों में से एक राजयोगिनी बीके गीता दीदी ने अपने विचार भी साझा किए। मेडिकल विंग ब्रह्मा कुमारीज के दिल्ली क्षेत्र समन्वयक राजयोगिनी बीके लक्ष्मी ने प्रेरणादायक कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं। कार्यक्रम की संयोजक ब्रह्माकुमारी कमला रहीं।