साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार है. महाराष्ट्र में पिछली बार हमारी जितनी सीटें थीं, उससे ज्यादा सीटें जीतेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए की जीत तय है.
अन्य पार्टियों को तोड़ने के आरोपों का भी नितिन गडकरी ने बेबाकी से जवाब दिया और कहा कि आप जिसको तोड़ना कहते हैं, उसे मैं जोड़ना कहता हूं. हमनें पार्टियों को नहीं तोड़ा है. उन दलों की अपनी समस्याएं थीं.
लोगों को पसंद है हमारा काम : गडकरी
इसके साथ ही नितिन गडकरी ने अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 5 लाख करोड़ की सड़कें बनवाई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले विकास का मुद्दा है. उन्होंने कहा कि हमारा काम लोगों को दिखता है. इससे गांव, गरीब, किसनों और मजदूरों को लाभ पहुंचा है.
रैली कटाउट जैसा कैंपेन नहीं करूंगा : गडकरी
उन्होंने कहा कि मैं 10 साल से सांसद हूं. मेरा नाम मेरे काम से सब परिचित हैं. मैं लोगों में जाऊंगा उनका आशीर्वाद लूंगा. मैं 500-600 लोगों से सवाल जवाब करूंगा. उनका सुझाव लूंगा. ऐसा कैंपेन करूंगा. रैली, कटाउट, बैनर जैसा कैंपेन नहीं करूंगा.
‘5 सालों में नंबर वन होगी भारत की ऑटो इंडस्ट्री’
नितिन गडकरी ने दावा किया कि अगले 5 सालों में दुनिया में भारत की ऑटो इंडस्ट्री नंबर वन होगी. उन्होंने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री को हम सातवें स्थान से तीसरे स्थान पर लाए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 5 साल में सभी शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. उन्होंने कहा कि हम 36 ग्रीन वे बना रहे हैं.
‘पवार और ठाकरे को नहीं मिलेंगे सहानुभूति वोट’
महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंचने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपनी पार्टी बढ़ाने का अधिकार है. साथ ही उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि शरद पवार और उद्धव ठाकरे को सहानुभूति वोट नहीं मिलेंगे.
ये भी पढ़ें :
* “ऑटो इंडस्ट्री को नंबर 7 से 3 पर लाए, अगले 5 साल में होगी दुनिया में नंबर-1” : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
* “महाराष्ट्र में ट्रिपल इंजन की सरकार, लोकसभा चुनाव में करेंगे बेहतर प्रदर्शन” : NDTV से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
* BJP के अब तक 267 नाम : 63 MPs के कटे टिकट, 140 को फिर मौका; जानें- कौन कहां से हुआ ड्रॉप