नई दिल्ली/ओटावा:
कनाडा ने भारत के आदेश के बाद अपने 62 में से 41 डेप्लोमेट्स को वापस बुला लिया है. खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर जारी तनाव के बीच ये फैसला लिया गया. भारत सरकार के आदेश को जस्टिन ट्रूडो सरकार ने वियना कन्वेंशन का उल्लंघन बताया. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने बताया कि उनकी सरकार ने 41 डेप्लोमेट्स वापस बुला लिए हैं. इसके साथ ही कनाडा ने चंडीगढ़, मुंबई और कर्नाटक में कॉन्सुलेट सर्विसेज पर भी रोक लगा दी है. विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि कनाडा जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा. कनाडा के इस कदम के बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि नई दिल्ली और ओटावा में पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में समानता की मांग करते हुए भारत में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें
मेलानी जोली ने ऐलान किया कि उनके राजनयिक नई दिल्ली के अल्टीमेटम के कारण कनाडा लौट रहे हैं. उन्हें डर है कि अगर वे शुक्रवार से आगे तक देश में रहे, तो उनकी राजनयिक छूट छीन ली जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले को और न बिगाड़ने के लिए कनाडा ने फैसला किया है कि वो कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा.
कनाडा हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करता रहेगा
कनाडा की विदेश मंत्री ने कहा- “कनाडा हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करता रहेगा, जो हर देश पर लागू होता है. हम भारत के साथ भी रिश्ते बनाए रखेंगे. इस वक्त हमारे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है कि हमारे डिप्लोमैट्स एक-दूसरे के देश में मौजूद रहें और हम हर लेवल पर बात कर सकें.”
कनाडा की यह नई ट्रैवल एडवाइजरी
कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाने के बाद नई एडवाइजरी भी जारी कर दी है. कनाडा ने नई ट्रैवल एडवाइजरी में भारत में रहने वाले अपने नागरिकों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है. इस यात्रा सलाह में कहा गया है कि भारत में कनाडा के नागरिकों को डराया-धमकाया जा सकता है. उनका शोषण किया जा सकता है. उनके साथ सार्वजनिक स्थानों पर बदसलूकी भी की जा सकती है.
बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में कनाडा के काउंसलेट जनरल बंद
कनाडाई सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में कनाडा के काउंसलेट जनरल (Consulate General) अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगे. इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि कनाडाई नागरिक नई दिल्ली में स्थित कनाडा के हाईकमीशन से आगे की जानकारी ले सकते हैं. अधिकारियों ने कहा कि ये सेवाएं कब फिर से शुरू होंगी, इसकी कोई जानकारी नहीं है.