रामकुमार नायक/रायपुर : प्रदेश में दोपहर में महसूस हो रही तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 24 फरवरी से पुनः बदली-बारिश के हालात बन रहे हैं. 3 से 4 दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं आएगा, लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक, भारतीय क्षेत्र पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होता है. इसके दूर चले जाने के कारण उत्तरी हवा का प्रभाव प्रारंभ हो रहा है. इसके कारण बारिश की संभावना प्रदेश में पुनः बन रही है. इसके पूर्व गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहा.
दुर्ग रहा सबसे गर्म
बारिश के बाद बढ़ती हुई गर्मी में थोड़ी राहत संभावित है, लेकिन इसके पूर्व कई स्थानों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा. रायपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 208 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम 32.4 डिग्री रहा, जो सामान्य है. दुर्ग का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 34.9 डिग्री रहा. सबसे कम तापमान डुमरबहार में 15.4 डिग्री दर्ज हुआ.
आज प्रदेश में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. जिसके बाद उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट संभावित है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 24 फरवरी को बस्तर संभाग के जिलों में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
25 फरवरी को प्रदेश के बस्तर संभाग और उससे लगे दुर्ग तथा रायपुर संभाग के जिलों में साथ ही सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में संभावित है. 26 और 27 फरवरी को प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. फरवरी अंत से मौसम साफ होना प्रारंभ हो जाएगा और तापमान में वृद्धि का दौर फिर शुरू होगा.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Update
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 10:46 IST