कुंदन कुमार/गया. मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उद्योग स्थापित करने या कारोबार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन की सुविधा प्रदान की जाती है, ताकि वह अपने व्यवसाय को बढ़ा सके. इस योजना से अल्पसंख्यक समुदाय के बेरोजगार युवाओं के अलावा महिलाओं को भी लाभ मिल रहा है. गया जिले मे इस योजना के तहत सैकड़ों लाभार्थी को लाभ मिल चुका है और अपना रोजगार कर रहें हैं. ऐसे लोगों को मार्केट उपलब्ध कराने के लिए सरकार पहल कर रही है. विभिन्न मेला में मुफ्त स्टॉल लगाने के लिए जगह दें रही है.
गया जिले के वैसे उद्यमी जिन्होंने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना से ऋण प्राप्त किया है, उनके लिए राजगीर महोत्सव में स्टॉल लगाने का सुनहरा अवसर है. विभाग की तरफ से इस योजना के लाभुकों के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए राजगीर महोत्सव में मुफ्त स्टॉल दिया जा रहा है. 30 नवंबर से शुरू होने वाले राजगीर महोत्सव में इस योजना के लाभुक जो अपना स्टॉल लगाना चाहते हैं वे 28 नवंबर के शाम 5 बजे तक अपना आवेदन अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, गया में जमा कर सकते हैं. ऐसे लाभुकों को स्टॉल के लिए कोई किराया नहीं देना है.
बिहार सरकार ने दिया सुनहरा मौका
गया के डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने जानकारी देते हुए बताया कि गया जिले में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत 600 से अधिक लोगों को लाभ मिला है. जिन्होंने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना से लाभ लिया हैं, उनके व्यापार को बढ़ाने के लिए और उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार ने यह सुनहरा मौका दिया है. अल्पसंख्यक विभाग ने राजगीर महोत्सव में स्टॉल लगाने के लिए व्यवस्था कराई है. राजगीर महोत्सव मेला बिहार के बड़े मेलों में से एक है. यहां हर तरह के व्यापारी अपने वस्तुओं का स्टाल लगते हैं. उल्लेखनीय है कि ऐसे लाभुकों को स्टॉल के लिए कोई किराया नहीं देना है.
.
Tags: Bihar News, Business loan, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 17:08 IST