ललितपुर43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ललितपुर में गुरुवार की शाम अपने नाती के साथ बाइक से भाई को राखी बांधने जा रही महिला की हादसे में मौत हो गई। बाइक से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम घटवार निवासी 55 वर्षीय सखी पत्नी मनु कुशवाहा अपने नाती अभिषेक के साथ अपने मायके ग्राम बिरारी में भाई को राखी बांधने के लिए बाइक से जा रही थी। वह ललितपुर बिरारी मार्ग पर स्थित ग्राम रजवारा के निकट पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थी, तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक का हैंडिल टकरा गया। जिससे बाइक सवार महिला अपने नाती के साथ सड़क पर जा गिरी। जिसके चलते महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली सदर प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।