रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ सफल, रूट पर सस्पेंस बरकरार

आकाश कुमार/जमशेदपुर. जल्दी ही जमशेदपुर के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. रांची-हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत को टाटानगर रेलवे स्टेशन होकर चलाई जाएगी. आज इसका सफल ट्रायल किया गया. रांची के हावड़ा स्टेशन से दोपहर 1:00 बजे हावड़ा के लिए वंदे भारत का ट्रायल रन कराया गया. जो तकरीबन शाम 4.35 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद लोग काफी उत्साहित थे. लोग वंदे भारत ट्रेन के साथ सेल्फी लेते दिखे. यहां कुछ देर रूकने के बाद ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हो गई. यह ट्रेन शाम 7.30 बजे हावड़ा पहुंची.

वहीं, कल हावड़ा से चलकर ट्रेन रांची पहुंचेगी. रांची और हावड़ा के बीच 463 किमी की दूरी यह ट्रेन करीब 7 घंटे में पूरी करेगी. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रांची से होगा. 24 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना कर सकते हैं. वंदे भारत रांची हावड़ा एक्सप्रेस रांची से रवाना होकर मुरी, झालदा, पुरुलिया, चांडिल, टाटानगर, घाटशिला, झाड़ग्राम, एवं खड़गपुर होते हुए हावड़ा को जाएगी. रांची रेल मंडल में यह पहला वंदे भारत ट्रेन होगा, जिसके रखरखाव की जिम्मेदारी पूरी तरह से रांची रेल मंडल को दी जाएगी. इस ट्रेन में आठ कोच होंगे.

ट्रेन का समय सारणी
बताया जा रहा है कि यह ट्रेन रांची से सुबह 5.15 बजे खुलकर मुरी, पुरुलिया, होते हुए 8.40 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी और खड़गपुर होते हुए दोपहर 12.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में यह गाड़ी दोपहर 3.45 बजे हावड़ा से रवाना होगी. खड़गपुर होते हुए शाम 7.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी. यहां 5 मिनट रूकने के बाद आगे के लिए रवाना होगी. पुरुलिया, मुरी होते हुए रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी.

रूट पर नहीं हुआ फैसला
हालांकि रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के रूट को लेकर रेलवे फिलहाल विचार विमर्श कर रहा है. इसे रांची-मुरी-बोकारो व धनबाद के रास्ते भी चलाया जा सकता है. फिलहाल रेलवे सर्वे करा रहा है. जिस रूट में अधिक सवारी होगी, उसी रूट से इसके परिचालन का फैसला लिया जाएगा. हालांकि ट्रेन के परिचालन, रूट और समय सारणी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Tags: Bokaro news, Dhanbad news, Jamshedpur news, Jharkhand news, New train, Ranchi news, Vande bharat train

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *