रांची से पटना और हावड़ा के बाद अब इन 2 शहरों के लिए भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन! जानें अपडेट

शिखा श्रेया/रांची. रांची हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को रविवार हरी झंडी दिखाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवाना किया था. इसी दिन देश को 9 वंदे भारत की सौगात मिली. लेकिन अब झारखंड वासियों के लिए एक और बहुत बड़ी खुशखबरी रेलवे की तरफ से आ रही है. जिसे सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे.

दरअसल, रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहां कि रांची- हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ तो हो चुका है. लेकिन हमारी कोशिश है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले. इसके लिए हमारा प्रयास है कि जल्द ही रांची से पुरी और रांची से बनारस के लिए भी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाए, जिससे यात्रियों की धार्मिक यात्रा काफी सुगम हो.

रांची से पूरी और बनारस के लिए भी चलाई जा सकती है वंदे भारत
महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने बताया रांची से पुरी और बनारस जाने वालों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. वंदे भारत आने के बाद इन दो शहरों में जाना आसान हो जाएगा. साथ ही विद्यार्थी व एंटरप्रेन्योर के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि इससे न सिर्फ समय की बचत होगी.बल्कि, ट्रेन में मिलने वाली आधुनिक सुविधाओं से वह ट्रेन में बैठे-बैठे अपना कई सारे ऑनलाइन काम निपटा सकते हैं.

इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने भी वंदे भारत ट्रेन को लेकर कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि ट्रेन काफी आधुनिक और यात्रियों के लिए काफी बेहतर विकल्प है.लेकिन इसका किराया थोड़ा अधिक है.जिसे थोड़ा कम करने की जरूरत है.इससे मध्य वर्ग के परिवार भी अपने पूरे परिवार के साथ बिना किसी आर्थिक परेशानी के वंदे भारत में यात्रा कर पाएंगे.

Tags: Local18, Vande bharat

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *