रांची से टोरी के लिए स्पेशल ट्रेन, लोको पायलट से लेकर गार्ड तक सभी स्त्रियां

शिखा श्रेया/रांची. आज पूरा देश महिला दिवस मना रहा है. इस मौके पर झारखंड की राजधानी रांची स्थित रांची स्टेशन से एक खास ट्रेन चलाई गई. जिसमें लोको पायलट से लेकर गार्ड तक सब महिला हैं. यह ट्रेन खासकर महिलाओं को समर्पित है और उनके हौसले व जज्बे को सम्मानित करने के लिए रांची रेल मंडल की यह एक खास पहल है.

दरअसल, 08689/08690 रांची- टोरी-रांची मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन महिलाओं द्वारा किया गया है. आज सुबह 8:55 में रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया. साथ ही, मौके पर मौजूद लोको पायलट से लेकर महिला पुलिस तक का गुलाब के फूल देकर सम्मानित किया गया.

हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रही हैं महिलाएं
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि आज महिला हर क्षेत्र में झंडा गाड़ रही हैं. एक समय था जब सिर्फ पुरुष लोको पायलट ही थे. लेकिन आज लोको पायलट से लेकर गार्ड और पुलिस तक ट्रेन में सब महिलाएं हैं. समाज में महिला सशक्तिकरण का यह एक बहुत ही खूबसूरत उदाहरण है. जिस तरीके से घर परिवार को बैलेंस करते हुए महिलाएं आगे बढ़ रही हैं इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास उन्हें और हौसले देंगे.

वहीं, इस ट्रेन में लोको पायलट दीपाली अमृत, गीता कुमारी खलखो, टी. टी. ई ज्योति कुजूर, एडलिन केरकेट्टा,दीपती कच्छप,गुरुवारी सोय, नवप्रीत कौर, एस. ए. नायडू, पतरसिया भेंगरा, अनारिता केरकेट्टा, ट्रेन मैनेजर नीता कुमारी, रेल सुरक्षा बल प्रियंका कुमारी, कुमारी अंजना, प्रीति, पूजा और प्रियंका कुशवाहा तैनात रहीं. बताते चलें कि यह ट्रेन रांची से सुबह 8:55 में हर दिन खुलती है और 11:45 बजे टोरी पहुंचती है.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *