रांची से टाटा-हावड़ा का सफर होगा आसान, इस नई रेलवे लाइन से यात्रियों के बचेंगे 2 घंटे

शिखा श्रेया/रांची. अगर आप रांची से टाटा या फिर हावड़ा लगातार सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि अब टाटा और हावड़ा जाने के क्रम में आपका 2 घंटा और बचने वाला है. फिलहाल, टाटा जाने में ट्रेन से जहां 4 से 5 घंटे लगते हैं व हावड़ा जाने में 7-8 घंटे, वहीं अब यात्री ट्रेन से टाटा महज 2.30 घंटे व हावड़ा चार से पांच घंटे के भीतर ही पहुंच जाएंगे.

रांची के सांसद सेठ ने बताया कि अब रांची से हावड़ा व टाटा जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी व समय की भी बचत होगी. क्योंकि रांची रेल मंडल के अंतर्गत सिल्ली-इलू बाईपास रेल लाइन के निर्माण को रेल मंत्रालय से हरी झंडी दे दी गई है. अब इस रेल लाइन के निर्माण से हावड़ा और टाटा जाने में दो घंटे के समय की बचत होगी और रेलवे का संसाधन भी बचेगा.

वर्तमान में ट्रेन मूरी होकर गुजरती है
वर्तमान में ट्रेनों को मूरी में इंजन रिवर्स करना पड़ता है. इसमें अधिक समय लगता है, लेकिन यह रेल बाईपास बनने के बाद मूरी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि ट्रेन सीधे सिल्ली-इलू बाईपास से टाटा व हावड़ा के लिए निकल जाएंगी. यह बाईपास 6 किलोमीटर लंबा होगा. बताया कि इस बाईपास लाइन निर्माण के लिए केंद्र रेल मंत्री को हमने 4 महीने पहले ही चिट्ठी लिखी था, अब जाकर इसे हरी झंडी मिल गई है.

125 करोड़ रुपये होंगे खर्च
संजय सेठ ने बताया कि इस रेल लाइन के निर्माण में कुल 125 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसकी बजट राशि भी जल्दी आवंटित कर दी जाएगी. इस बाईपास रेल लाइन के निर्माण से यात्रियों का समय व रेलवे का संसाधन दोनों बचेगा.

Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *