रांची से चलने वाली कई ट्रेनें आज रहेगी रद्द,बोकारो-धनबाद जाने में होगी परेशानी

शिखा श्रेया, रांची. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची से बोकारो या फिर आसनसोल जाने का मन बना रहे हैं. तो आज आपको अपना प्लान कैंसिल करना पड़ सकता है.  रांची रेल मंडल के अंतर्गत चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया क्या है. जिस कारण यात्रियों को थोड़ी असुविधा उठानी पड़ सकती है. जिसे लेकर रेलवे ने आधिकारिक सूचना भी जारी किया है.

रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया आद्रा मंडल में कुर्मी समाज द्वारा जन आंदोलन एवं रेक की अनुपलब्धता की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित कुछ ट्रेन को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेन के रूट में बदलाव हुआ है.

यह ट्रेनें रद्द रहेंगी

1. ट्रेन संख्या 08641 आद्रा – बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21 सितंबर को रद्द रहेगी.

2. ट्रेन संख्या 08695 बोकारो स्टील सिटी – रांची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21 सितंबर को रद्द रहेगी.

3. ट्रेन संख्या 03598 आसनसोल – राँची पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21 सितंबर को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन

1. ट्रेन संख्या 18602 रांची – टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल के स्थान पर मुरी – चांडिल होकर चलेगी.

2. ट्रेन संख्या 22892 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 21 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल के स्थान पर मुरी – चांडिल होकर चलेगी.

Tags: Indian Railways, Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *