शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची के आड्रे हाउस में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से शिल्प कला एवं रचनात्मक सामग्रियों की प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया जायेगा.जो की 3 नवंबर से 5 नवंबर तक चलने वाली है.इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह होगी कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा अपने हाथों से बनाए गए सामानों की प्रदर्शनी की जाएगी व लोग इन सामानों को खरीद पाएंगे.
शिक्षा सचिव रवि कुमार ने बताया पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में कलाकृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन कराए जाते हैं.उनके हाथ से बनाए गए सामानों को एक प्लेटफार्म मिलेगा और उनके हुनर को एक नयीपहचान मिलेगी. बच्चे इससे यह भी जान पाएंगे कि उनके अंदर क्या टैलेंट है और वह पढ़ाई के अलावा और क्या कुछ कर सकते हैं.साथ ही अपने सामानों को कैसे दुनिया के सामने दिखाना है ये भी सीख पाएंगे.
150 प्रतिभागी बच्चे भाग लेंगे
इस आयोजन में 150 प्रतिभागी बच्चे अपने सामानों की प्रदर्शनी लगायेंगे.बच्चों को सामान निर्माण के लिए सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी.साथ ही इस कार्यक्रम में बिकने वाली सामग्रियों का पैसा डीबीटी के माध्यम से बच्चों के खाते में सीधा भेजा जाएगा.जिसके बच्चों के अंदर बिजनेस क्वालिटी का भी विकास होगा.शिक्षा शिक्षा सचिव रवि कुमार ने बताया लोगों से अपील है कि वह इस प्रदर्शनी जरूर आए और बच्चों के सामग्री को देख कर व खरीद कर उनका मनोबल बढ़ाये.प्रदर्शनी आड्रे हाउस में सुबह की 11 से शाम के 7:00 बजे तक लगेगी.
उन्होंने आगे बताया इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन ट्रेडिंग के स्किल भी सिखाए जाएंगे.जिससे वह भविष्य में उत्पादों का ग्राहक तक डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल करते हुए व्यवसाय कर पाएंगे.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 15:55 IST