रांची में यहां मिलती है 5 तरह की चटनी, कोरियन चटनी से बढ़ा देती है स्वाद

शिखा श्रेया/रांची. आप चाहे जितना भी टेस्टी और अच्छा खाना खा लें अगर साथ में चटनी ना हो तो अच्छे से अच्छा खाना भी फीका पड़ जाता है. ऐसे में अगर आप टेस्टी और कुछ अलग स्वाद की चटनी ढूंढ रहे हैं तो यह खबर पढ़कर आपकी तलाश पूरी हो जाएगी. खासकर अगर आप चटनी खाने के शौकीन हैं तो आपको पांच तरह के कोंबो वाला चटनी जरूर ट्राई करना चाहिए. इसमें आपको अदरक से लेकर लहसुन और कोरियन चटनी तक के स्वाद मिलेंगे.

खासकर चटनी की वैरायटी बेचते हुए नरेश ने लोकेल 18 को बताया कि हमारे पास खास पांच तरह के कोंबो वाली चटनी उपलब्ध है. जिसमें मिर्च की चटनी, कोरियन, अदरक की चटनी लहसुन की चटनी और मिक्स चटनी उपलब्ध है. यह 5 चटनी एक साथ पैक की गई हैं और सभी का स्वाद बिल्कुल अलग है. चटनियों को छोटे-छोटे डिब्बे में पैक किया जाता है. ताकि लोग इन सभी का स्वाद चखें.

कोरियन चटनी है खास
नरेश ने बताया कि यह कोरियन चटनी काफी खास है. ऐसी चटनी आपने कभी नहीं खाई होगा, क्योंकि इसमें सोया सॉस, चिली सॉस व टोमेटो सॉस जैसी चीज मिली हुई है और अदरक, लहसुन का खास कांबिनेशन है. इसे आप रोटी, दाल चावल से लेकर फ्राइड राइस और नूडल्स में भी डालकर खा सकते हैं. यह आपके पूरे खाने का फ्लेवर बदल कर रख देगा.

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा हमारे पास अदरक की अलग चटनी और लहसुन की अलग चटनी है. इस चटनी में खासकर घर के 75 तरह के मसाले पिसे हुए हैं. कोई भी बाहर का मसाला प्रयोग नहीं है और यह खाने के बाद पता चल जाएगा क्योंकि इसमें आपको खड़े मसाले का फ्लेवर मिलेगा. आपको अपनी दादी के जमाने की चटनी याद आ जाएगी.य ह सारे मसाले सिलबट्टे में पिसे हुए हैं.

मिर्ची की चटनी भी है खास
उन्होंने आगे बताया कि हमारे पास हरी मिर्च की चटनी है. हरी मिर्च सोचकर लोगों को लगता है यह काफी तीखी होगी, पर ऐसा नहीं है. हरी मिर्च के साथ इसमें मूंगफली भी पिसी  जाती है  जो तीखेपन को बैलेंस करती है. तिखा है खाने वालों के लिए यह चटनी पहली पसंद है. इसके अलावा हमारे पास मिक्स चटनी है, जिसमें हर तरह के मसले का प्रयोग किया हुआ है. चटनी खाने के शौकीन लोगों को यह पांच तरह की चटनी जरूर ट्राई करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इसकी कीमत भी काफी सस्ती है. एक डब्बे की कीमत 50 रुपए है और 5 कोंबो की 250 रुपए है. लोग फोन करके 8770742046 घर में भी ऑर्डर कर सकते हैं व चाहे तो अपने मनपसंद चटनी को ऑर्डर कर बनवा भी सकते हैं.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *