शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक की कोई समस्या ना हो और उचित पार्किंग व्यवस्था हो सके. इसके लिए रांची पुलिस ने नया रूट चार्ट जारी कर दिया है. जो 20 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक लागू रहेगा. इस रूट चार्ट में पार्किंग व्यवस्था से लेकर ड्रॉपआउट गेट तक की जानकारी साझा की गई है. ताकिदुर्गा पूजा में श्रद्धालु को पंडाल घूमने में किसी तरह की परेशानी ना हो.
रांची पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहर में नये रूट तैयार किए गए हैं व 12 जगह पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. शहर में 15 ऐसे स्थानों परड्रॉपआउट गेट बनाए गएहैं. लोगों से नए ट्रैफिक नियमपालन करने की अपील की गई है.
जानें नया रूट
• कांके रोड से कचहरी रोड की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क/रेडियम रोड होकर कचहरी चौक तक. लालपुर चौक से कचहरी तक आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक बरियातू रोड से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ ट्रैक्टर पड़ाव तक व डांगरा टोली चौक से सर्जना चौक की ओर आने वाली छोटी गाड़ी मिशन चौक तक ही आ सकेगी.
• लालपुर से कोकर जाने वाली मार्ग वन वे रहेगा. सिर्फ लालपुर से कोकर की ओर जाने वाले वाहन सदर थाना वाले मार्ग से होते हुए जाएंगे. कोकर से लालपुर की ओर आने वाली गाड़ियां कांताटोली होकर अपने गंतव्य तक जाएगी.
• हरमू रोड से छोटी गाड़ियां अरघोड़ा चौक, कडरू, सुजाता चौक व मुंडा चौक होते हुए काटाटोली जा सकती है.
• मेन रोड में 8:00 बजे से अगले दिन 4:00 बजे सुबह तक छोटे वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
• सभी प्रकार के निजी वाहन/ ऑटो/ई रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा.सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड तरफ आने वाले सभी निजी वाहन सैनिक मार्केट व जेईएल चर्च परिसर तक ही जा सकेंगे.
यहां की गई है पार्किंग की व्यवस्था
वहीं, पार्किंग व्यवस्था की बात करें तो आप अपनी गाड़ी पार्किंग जिला और बाल कृष्णा स्कूल ग्राउंड में कर सकते हैं. इसके अलावा मिशन चौक के पास, सेंट जॉन स्कूल के सामने, रेलवे भर्ती बोर्ड से चुटिया थाना मोड तक, साधु मैदान, न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड, बड़ा तालाब नदी ग्राउंड के पास, जाकिर हुसैन पार्क के पास, नागा बाबा खटाल पार्किंग, मुक्तिधाम से किशोरगंज के बीच सड़क किनारे, हरमू मैदान, बरियातू मैदान व कैंब्रियन स्कूल के आगे.
साथ ही, ड्रॉप आउट गेट की बात करें तो ड्राप आउट गेट कटहल मोड़ के पास दोनों रास्ते पर, तितली चौक से रातू रोड जाने वाले रास्ते पर, लॉ यूनिवर्सिटी, बोरिया रिंग रोड के पास, रामपुर के पास, खरसीदा के पास, ब्रिजफोर्ड स्कूल के पास, बिरसा चौक के पास, शहीद मैदान के पास, दुर्गा सोरेंन चौक से मकचुंद टोली जाने वाले रास्ते में बनाए गए है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 20, 2023, 10:13 IST