शिखा श्रेया/रांची. यदि आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, रेलवे ने रांची और नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी और गरीब रथ एक्सप्रेस का रूट बदल दिया गया है. वहीं, बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में तीसरी लाईन के कमीशनिंग के लिए कोसिआरा, हैदरनगर, जपला स्टेशनों के यार्ड में एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. फेस्टिव सीजन में ट्रेनों के परिचलान में हुए बदलाव से यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनों की सूची
- 27 अक्टूबरसे 10 नवंबरतक गाड़ी सं. 03311/03312 बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का परिचालन डेहरी ऑन सोन और गढ़वा रोड के मध्य रद्द रहेगी.
- 27 अक्टूबरसे 10 नवंबरतक गाड़ी सं. 03341/03342 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल का परिचालन गढ़वा रोड और डेहरी ऑन सोन के मध्य रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का बदला मार्ग
- 01एवं 08 नवंबरको नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस डेहरी ऑन सोन-गया-नेसुब गोमो-राजाबेरा के रास्ते चलायी जायेगी.
- 02एवं 09 नवंबरको रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस राजाबेरा-नेसुब गोमो-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते चलायी जायेगी.
- 27, 30 एवं 31 अक्टूबर तथा 03, 06, 07 एवं 10 नवंबरको रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस गढ़वा रोड-चोपन-चुनार के रास्ते चलायी जायेगी.
- 29 एवं 31 अक्टूबर तथा 02, 05, 07 एवं 09 नवंबरको नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी सं. 12878 नई दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस चुनार-चोपन-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी.
.
Tags: Indian railway, Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 20:43 IST