शिखा श्रेया/रांची. झारखंड की राजधानी रांची के लिए एक बहुत ही शानदार खबर है, जिसे सुनकर यहां के लोग खुशी से झूम उठेंगे. केंद्रीय आवासीय एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने शुक्रवार को इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कंटेस्टेंट 2022 की घोषणा करते हुए पूर्वी क्षेत्र के 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की सूची में रांची को पहले स्थान पर रखा है. वहीं, 10 लाख से कम वाले आबादी में भुवनेश्वर ने बाजी मारी है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रांची को पूर्वी क्षेत्र के 10 लाख से अधिक आबादी वाले स्मार्ट सिटी में पहले स्थान प्राप्त करने में इनोवेशन, इकोनामिक ग्रोथ और अर्बन मोटिलिटी के क्षेत्र में किए गए काम की बड़ी भूमिका रही. साथ ही बेहतर प्लानिंग और काम के लिए रांची को पहला स्थान मिला है.
रांची को नंबर वन बनाने में इन तीनों का ही काफी अहम योगदान रहा. इकोनामिक ग्रोथ की बात करें तो स्मार्ट सिटी बनाने के लिए एचईसी से 656 एकड़ जमीन रांची के धुर्वा में ली गई है. यह जमीन खरीदने में सरकार ने करीब 700 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. लेकिन इसे विकसित करके बेचने व लीज पर देने में करीब 2500 करोड़ रुपए के राजस्व आने का आकलन किया गया है. इस मॉडल को बेस्ट मॉडल माना गया है.
वहीं, शहर में अर्बन मोबिलिटी को भी काफी तवज्जो दी गई है. खासकर जगह-जगह साइकिल स्टैंड लगाकर आमजनों के लिए मुफ्त में साइकिल की सुविधा दिए जाने से खासकर स्कूल के युवा व लड़कियों को खासा फायदा हुआ है. अब शहर में साइकिल ट्रैक भी बनाया जा रहा है.
इनोवेशन की बात करें तो कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के जरिए रांची रिंग रोड से शहर में आने-जानेवाले सभी वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है और 14 रास्तों पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम लगाया गया है. वहीं शहर के कोने-कोने में लगे डिस्प्ले बोर्ड से सरकार की योजना व मौसम की पल-पल की जानकारी लोगों को मिल रही है.
सरकार के द्वारा किए गए इन कामों के चलते रांची को नंबर वन पोजीशन मिल पाया है. बताते चलें कि पिछले साल भी पूर्वी क्षेत्र में 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में रांची नंबर वन ही थी.
.
Tags: Local18, Ranchi news, Smart City Yojna
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 09:01 IST