हाइलाइट्स
नाराज विधायक को मनाने में कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के छूट गए पसीने.
आलाकमान से मिलने दिल्ली जाने की बात कहकर विधायकों ने बढ़ा दी है टेंशन.
रांची. चंपाई सोरेन कैबिनेट के विस्तार की तारीख 16 फरवरी झारखंड में कांग्रेस की राजनीति के लिहाज से हमेशा याद रखी जाएगी. 16 फरवरी को राजधानी रांची की सुबह मीडिया की खबरों में महज कैबिनेट विस्तार की एक तारीख भर थी, लेकिन कांग्रेस विधायकों की नाराजगी ने कांग्रेस के राजनीति और राजनीति की पोल खोलकर रख दी. दिन के 10 बजे के करीब ही मीडिया में ऐसी खबरें आने लगी कि कांग्रेस कोटे के पुराने मंत्रियों को ही जगह मिल रही है. यह जानकारी मिलने के बाद कांग्रेस में मंत्री पद के दावेदारों ने एक गुप्त बैठक की. उस बैठक के बाद सभी कांग्रेस विधायकों का सर्किट हाउस पहुंचना शुरू हो गया. दरअसल, सर्किट हाउस में ही झारखंड कांग्रेस के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ठहरे हुए थे.
दिन के 11:30 बजे के करीब कांग्रेस के सभी नाराज विधायकों का बारी-बारी से सर्किट हाउस पहुंचना शुरू हुआ. दिन के 12.20 बजे तक कांग्रेस के 10 विधायकों के सर्किट हाउस पहुंचने के बाद कमरा नंबर 107 में बैठक शुरू हो गई. बाद में इस बैठक में उमाशंकर अकेला भी पहुंचे.
करीब 1:30 बजे नाराज विधायकों को मनाने के लिए झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और आलमगीर आलम भी कमरा नंबर 107 नंबर में पहुंचे. करीब 2 घंटे तक नाराज विधायकों को मनाने का दौर चला. दोपहर 3.20 बजे झारखंड कांग्रेस प्रभारी सभी नाराज विधायकों के साथ कमरे से बाहर निकले और मीडिया से बात की.
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि उन्होंने नाराज विधायकों की सभी मांगों को सुना है और आलाकमान तक उन सभी मांगों को पहुंचाने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ मांगें बिल्कुल जायज है जिसका समाधान होना जरूरी है. उन्होंने नाराज कांग्रेस विधायकों को मना लेने का भी दावा किया.
इसके बाद कांग्रेस प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम समेत सभी विधायक अपनी गाड़ी से राजभवन की ओर रवाना हो गए. मीडिया से बातचीत में इरफान अंसारी ने कहा कि विधानसभा सत्र के बाद सभी विधायक दिल्ली जाएंगे और आलाकमान से बातचीत कर अपनी मांगों को सामने रखेंगे.
.
Tags: Jharkhand Congress, Jharkhand Government, Jharkhand Politics, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 17:00 IST