रांची के बैंड-बाजा डाइवोर्स केस में नया मोड़, पति बोला- 45 लाख कैश, डायमंड रिंग लेकर साक्षी ने किया बदनाम

रांची. रांची की साक्षी गुप्ता के बैंड बाजा डाइवोर्स में अब नया मोड़ आ गया है, जहां साक्षी के पति सचिन ने उस पर गंभीर आरोप लगाया है. साक्षी के पति सचिन ने कहा है कि उन्होंने और उनके परिवार ने साक्षी को नहीं बल्कि साक्षी ने उन्हें प्रताड़ित किया है और इसी प्रताड़ना की वजह से उन्होंने डाइवोर्स फाइल कर दिया था. साक्षी ने कोर्ट में डाइवोर्स नहीं बल्कि उसके पति सचिन ने कोर्ट में डाइवोर्स फाइल किया था.

पूरी कहानी को जानने से पहले समझें मामला

15 अक्टूबर 2022 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी को उसके ससुराल से वापस अपने घर ले जा रहा था और इस वापसी में भी जश्न मनाए जा रहे थे. वापसी के दौरान इस पिता ने बैंड बाजे का इंतजाम किया था और बेटी को ससुराल से उसके मायके ले जाया जा रहा था. जब इस पूरे मामले और बैंड बाजे के साथ वापसी पर साक्षी से बात की गई तो साक्षी गुप्ता और उनके पिता ने बताया था कि साक्षी को उसके ससुराल में प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी, इस वजह से उन्होंने अपनी बेटी को सम्मान के साथ घर वापस लाया है ताकि लोगों को भी प्रेरणा मिले.

वायरल हुआ था वीडियो

देखते-देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और फिर साक्षी गुप्ता सुर्खियों में आ गई थी लेकिन अब साक्षी गुप्ता के आरोपों पर साक्षी के पति सचिन भी सामने आए हैं. सचिन ने साक्षी गुप्ता पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं, इसके साथ ही सचिन ने कुछ तथ्य भी दिखाए हैं जो यह प्रमाणित करता है कि मामला उलझा हुआ है.

क्या कहते हैं साक्षी के पति सचिन

पूरे मामले में साक्षी के पति सचिन ने कहा कि उन दोनों की मुलाकात मेट्रोमोनियल वेबसाइट से हुई थी लेकिन धोखा देकर उनकी शादी कराई गई. शादी से पहले कभी हकीकत घर नहीं दिखाया गया था और हमेशा उनके साथ झूठ बोला गया, बाबजूद जब शादी हुई तो साक्षी घर में हमेशा परेशान किया करती थी और इसी वजह से परेशान होकर सचिन ने कोर्ट में डाइवोर्स फाइल कर दिया था. वहीं इस दौरान साक्षी की ओर से भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए सचिन और उनके परिवार के ऊपर केस किए गए लेकिन 5 अगस्त 2023 को सिविल कोर्ट के मेडिएशन सेंटर में दोनों ही पक्षों के बीच समझाता हुआ था.

साक्षी ने मांगा था 1.15 करोड़

इससे पूर्व साक्षी ने अपने ससुराल वालों से 1.15 करोड़ की मांग की थी पर सहमति नहीं बनी थी. बाद में उनके ससुराल वालों यानी सचिन की तरफ से साक्षी को 45 लाख रुपए देने पर बात बनी. 45 लाख रुपए के दो इंस्टॉलमेंट सचिन अब तक साक्षी को दे चुका है. इन दो इंस्टॉलमेंट में पहली बार 5 लाख और दूसरी बार 10 लाख सचिन साक्षी को दे चुका है,.बावजूद इसके साक्षी मामले को हाइप दे रही है.

वकील ने बताया

साक्षी के पति सचिन के इस गंभीर रूप के बाद सचिन के वकील सोमित चटर्जी ने बताया कि इस पूरे मामले को कोर्ट में होने के बाद मामले में इस तरीके से हाइप साक्षी और उनके परिवार को नहीं देनी चाहिए क्योंकि कोर्ट में मध्यस्थता के बीच सचिन की ओर से 45 लाख रुपए की वापसी के साथ 6 सोने की अंगूठी एक हीरे की अंगूठी और 11 सिल्वर कॉइन भी वापस किए गए थे, बाबजूद ये चीजें सही नही हैं.

प्री वेडिंग शूट करने वाला कैमरामैन बोला

साक्षी और सचिन के प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन बताते हैं कि साक्षी और सचिन की शुरुआती रिश्ते बेहद अच्छे थे, इसी वजह से प्री वीडिंग शूटिंग भी कई खूबसूरत जगहों पर की गई थी. 6 से 7 जगहों पर खुशहाली के साथ वीडियो बनाए गए थे. पूर्व में देखकर ऐसा कभी प्रतीत नहीं होता था कि दोनों के बीच ऐसा विवाद होगा पर कुछ ही महीने में विवाद शुरू हुआ और विवाद की वजह से ही सचिन ने शादी के कोई फोटो की हार्ड कॉपी उनसे नहीं ली.

सचिन के वकील ने यह भी बताया कि साक्षी सचिन का एक लैपटॉप भी लेकर वो गई थी जिसे उसने मेडिएशन सेंटर में सचिन को वापस कर दिया है. दोनों ही पक्षों के आरोप प्रत्यारोप के बीच अब यह मामला और पेचीदा होता हुआ दिख रहा है और दोनों ही पक्षों में दोषी कौन है अब इसका फैसला का इंतजार लोग कर रहे है. अब देखना होगा कि पूरे मामले को कोर्ट किस तरीके से देखते हैं और क्या कुछ कार्रवाई होती.

Tags: Divorce, Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *