रांचीः 18 साल तक पुलिस को देता रहा चकमा, सात हत्याओं का शातिर आरोपी..

रांची. रांची की पुलिस ने 7 हत्याओं के आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी 18 साल से फरार था और अब जाकर पुलिस की पकड़ में आया है. अब पुलिस उसे लेकर बुधवार को पंजाब से रांची पहुंचेगी.

झारखंड की राजधानी रांची के तुपुदाना के सोदाग गांव में साल 2005 में भयानक हत्याकांड हुआ था. इसके बाद से आरोपी विजय महतो फरार चल रहा था. पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में लगी हुई थी. इसके बाद पुलिस को आरोपी के पंजाब में रहने की सूचना मिली थी. इस पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी.

छिपकर रह रहा था आरोपी
आरोपी विजय महतो बीते 18 सालों से गायब था. इस बड़े हत्याकांड के बाद से वह अलग-अलग जगहों पर भागता रहा. इस दौरान उसने पुलिस से बचने के के लिए कई बार अपना ठिकाना बदला. वह 18 सालों से पुलिस को चकमा देता आ रहा था. आखिरकार, पुलिस को आरोपी विजय महतो के पंजाब में रहने की भनक लग गई. इसके बाद रांची पुलिस टीम बनाकर पंजाब पहुंची. आरोपी को 1 जनवरी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे बुधवार को रांची लाया जाएगा.

एक शख्‍स के पीछे 18 साल तक पड़ी रही पुलिस, बॉलीवुड फिल्‍म 'डॉन' की तरह है यह कहानी

18 आरोपियों को हो चुकी है जेल
गौरतलब है कि तुपुदाना ओपी इलाके में साल 2005 में सात लोगों को नरसंहार किया गया था. इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन विजय महतो फरार हो गया था. पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेज चुकी है. अब जाकर विजय पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *