रामकुमार नायक, रायपुरः पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में भी सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ज्यादातर सड़क दुर्घटना यातायात नियमों के अभाव में होता है. कई बार लोग शॉर्टकट के चक्कर में रांग यानी गलत साइड में अपना वाहन चलाते हैं. ITMS के कैमरे में रोज डेढ़ सौ से अधिक ऐसे वाहन कैद हो रहे हैं. इनके पते पर ई-चालान भेजा जा रहा है, फिर भी रांग साइड चलने वाले कम नहीं हो रहे हैं. अगर आप भी रांग साइड में गाड़ी चलाते हैं तो सावधान हो जाइए. दरअसल नगर निगम के अमले ने राजधानी रायपुर के तीन प्रमुख सड़कों पर टायर किलर ब्रेकर लगाया है.
यह टायर किलर ब्रेकर शहर के रिंग रोड एक, फाफाडीह एक्सप्रेस-वे और गौरव पथ पर पुराना पुलिस मुख्यालय के पास लगाया गया है. इस टायर किलर ब्रेकर से रांग साइड चलने वाले वाहनों का टायर पंक्चर हो जाएगा. खासकर लापरवाही से गाड़ी ड्राइव करने वालों को सबक सिखाने के लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने टायर किलर ब्रेकर का जाल बिछाने की योजना बनाई थी, जिस पर अब अमल होना शुरू हुआ है.
देश के सभी महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, देहरादून के साथ कई शहरों में टायर किलर ब्रेकर लगाए गए हैं. इसके बेहतर रिजल्ट सामने आए हैं. रांग साइड चलने वाले चालकों की संख्या में लगातार कमी आई है.
लोगों को काफी दिक्कतें
रायपुर यातायात पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक गुरजीत सिंह ने बताया कि शहर में रांग साइड वाहनों की आवाजाही से लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं. देश के कई बड़े शहरों में रांग साइड वाहन चलाने वालों को सबक सिखाने के लिए टायर किलर ब्रेकर लगाए गए हैं. रांग साइड गाड़ी चलाने पर टायर पंक्चर होने के साथ फट भी सकता है. टायर किलर ब्रेकर जीई रोड पर अवंति विहार की तरफ जाने वाले चौक और तेलीबांधा थाने के पास भी लगाया जाएगा.
बिहार का यह प्रोडक्ट अमेरिका तक मचा रहा धूम, पूर्णिया के मनीष ने कर दिखाया कमाल
शहर के अन्य स्थानों का चिन्हांकन भी कर लिया गया है. प्रयोग सफल होने पर अन्य स्थानों पर भी लगाया जाएगा.वाहन चालक अपनी लेन में ही गाड़ी चलाएं, रांग साइड चलेंगे तो टायर किलर ब्रेकर गाड़ी का टायर पंक्चर कर देगा.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Road Safety Tips
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 12:52 IST