रहाणे के साथ गजब ड्रामा, पहले दिए गए आउट, फिर विपक्षी कप्तान ने…

नई दिल्ली. अजिंक्य रहाणे इस समय रणजी ट्रॉफी मुकाबलों के जरिए अपनी खोयी हुई फॉर्म तलाश रहे हैं. रहाणे 16 साल के क्रिकेट करियर में पहली बार ऑब्स्ट्रक्शन द फील्ड आउट हुए. असम के खिलाफ बीकेसी ग्राउंड पर मुंबई और असम के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबले के पहले दिन रहाणे के साथ यह घटना घटी. उस समय वह 18 रन बनाकर खेल रहे थे. सिंगल रन चुराने की कोशिश में रहाणे क्रीज से बाहर निकल चुके थे, तभी दूसरे छोर से शिवम दुबे ने उन्हें वापस भेज दिया. इस दौरान वह गेंद के बीच में आ गए जिसके बाद विपक्षी टीम ने अपील की और रहाणे को अंपायर ने ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड आउट करार दिया.

मुंबई बनाम असम (Mumbai vs Assam) के बीच जारी मुकाबले के पहले दिन टी से पहले आखिरी गेंद पर यह वाकया हुआ. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) तब 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय मुंबई का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन था. रहाणे ने असम के तेज गेंदबाज दिबाकर जौहरी को मिड ऑन क्षेत्र में ड्राइव किया और तेजी से एक रन लेने के लिए भागे, लेकिन शिवम दुबे ने उन्हें वापस भेज दिया.

‘हिम्मत नहीं छोड़ना… बस!’ सरफराज खान के पिता की मेहनत को आनंद महिंद्रा ने किया सैल्यूट, तोहफे में Thar देने का किया ऐलान

असम के कप्तान डेनिश दास ने विकेटकीपर के छोर पर थ्रो फेंका जो अजिंक्य रहाणे को लग गया. इसके बाद असम के खिलाड़ियों ने फील्डिंग में बाधा डालने की अपील की और फील्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया. हालांकि बाद में असम के कप्तान ले अपील वापस ले ली और रहाणे ब्रेक के बाद क्रीज पर लौट गए. इसके बावजूद रहाणे बड़ी पारी खेलनेमें नाकाम रहे. वह 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इससे पहले शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने असम को 84 रन पर ढेर कर दिया. जवाब में मुंबई ने पहली पारी में 6 विकेट पर 217 रन बना लिए. मुंबई की टीम के पास 133 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन तेज गेंदबाजी का नमूना पेश किया. शिवम दुबे 101 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

Tags: Ajinkya Rahane, Assam, Ranji Trophy

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *