भरत तिवारी/जबलपुर: देवों के देव महादेव के पूरे विश्व में कई रहस्मयी शिवलिंग मौजूद है. इनकी चमत्कारी ऊर्जा ने लोगों को खींच कर रखा है. उनकी आत्मा को आकर्षित किया है. इन रहस्यमय शिवलिंगो के बारे में अनेक कथाएं और रहस्य जुड़े हुए हैं, जो इसे और भी रोचक बनाते हैं. इस लेख में हम जानेंगे एक ऐसे ही रहस्यमयी शिवलिंगे के बारे में जो की मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर में स्थापित है. जिसका स्वरुप और ऊर्जा भक्तों को इस कदर प्रभवित करती है कि दर्शन मात्र से भक्त तृप्त हो जाता है.
जबलपुर के साकेत धाम में भोलेनाथ का अनोखा शिवलिंग स्थित है. इस शिवलिंग को रामेश्वरम महादेव के नाम से जाना जाता है. जिसके दर्शन मात्र से लोगो की सभी मनोकामनाएं दूर हो जाती है. करीब 20 वर्ष पहले ओम्कारेश्वर से यह शिवलिंग यहां लाकर स्थापित किया गया था. मंदिर के पुजारी ने लोकल 18 से कहा कि भोलेनाथ की शिवलिंग में प्राकृतिक रूप से त्रिपुण्ड उभरे हुए है. जो भोलेनाथ के याहं होने वाले अद्भुत श्रृंगार के पीछे छुपे हुए रहते है. इसके अलावा भोलेनाथ के इस शिवलिंग की जिल्हेरी में नाग की आकृतियां बानी हुई दिखाई देती है जिसके कारण यह शिवलिंग और भी विशेष हो जाता है. शास्त्रों के अनुसार जिस भी दैविक प्रतिमा की और शिवलिंग की 12 सालो तक पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा अर्चना की जाता है वह प्रतिमा ब्रह्म होजाती है.
हर वर्ष मनाया जाता है पाटोत्सव
जिस दिन मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होती है उस दिन को पाटोत्सव बोला जाता है. साकेत धाम में स्थित रामेश्वरम महादेव का इस वर्ष हाल ही में 20वा पाटोत्सव भी मनाया गया. पुजारी के अनुसार साकेत धाम में पहले राम मंदिर बनने वाला था लेकिन महाराज श्री गिरीशानंद को श्री राम से प्रेरणा प्राप्त हुई जिसके बाद यहाँ पर भोलेनाथ का मंदिर बनाने का फैसला लिया गया. और उस मंदिर में स्थापित शिवलिंग को रामेश्वरम महेदव नाम दिया गया. उन्होंने बताया की रामेश्वरम का अर्थ होता है \” रामस्य ईश्वरः अस्ति रामेश्वरम\” जो राम के ईश्वर ही वही रामेश्वरम है.
साकेत धाम में बना गई मंदिर.
साकेत धाम श्री राम को समर्पित है. पुराणों में साकेत धाम को वैकुण्ठ से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है. और जबलपुर के साकेत धाम में आते ही आपको भी ऐसी अनुभूति होना शुरू होगी मानो आप एक अलग ही दुनिया में पहुंच गए हो. जहाँ सिर्फ शांति है और एक ऐसी ऊर्जा जो एक भक्त को भगवान की भक्ति से जोड़ती है.रामेश्वरम महादेव मंदिर में भोलेनाथ के इस अद्भुत शिवलिंग के दर्शन के लिए कई पहुंचते है. जो भोलेनाथ के इस अनोखे शिवलिंग को देख कर इसकी ऊर्जा से अकर्षित्र होजाते है. भोलेनाथ की ऐसा अनोखा और रहस्यमय शिवलिंग आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगी. जहाँ दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामनाए पूर्ण होती है और मन चाहे फल की प्राप्ति है.
.
Tags: Hindi news, Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 11:55 IST