हाइलाइट्स
अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में दर्ज की तीसरी जीत.
श्रीलंका को वर्ल्ड कप में मिली चौथी हार.
नई दिल्ली. बड़े इवेंट्स में दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने वाली अफगानिस्तान की टीम एक बार फिर रौद्र रूप दिखाती नजर आई. इस टीम ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पहले वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को धूल चटाकर बड़ा उलटफेर किया. उसके बाद पाकिस्तान को भी घुटने टेंकने पर मजबूर कर दिया. अब पूर्व एशियन चैंपियन श्रीलंका को भी अफगानिस्तान ने शिकस्त दे दी है. श्रीलंका पर ये टीम पूरी तरह से हावी नजर आई, फिर चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी. अफगानिस्तान ने लंका को पस्त कर वर्ल्ड कप में तीसरी जीत दर्ज की है.
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद टीम ने चाहे गेंदबाजी हो फील्डिंग हो हर तरीके से श्रीलंका को तहस-नहस कर दिया. इस मुकाबले में तेज गेंदबाज फजल-हक-फारूकी ने अपनी धार दिखाई और 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वहीं, स्पिनर मुजीब उर रहमान ने दो विकेट हासिल किए. इसके अलावा अजमतुल्लाह और राशिद खान के हाथों 1-1 सफलता लगी. गेंदबाजों ने पूरी तरह श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर फंदा कस रखा था, जिसके चलते टीम महज 241 रन पर ही सिमट गई.
श्रीलंका के स्टार्स हुए फुस्स
श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली. इसके अलावा करुणारत्ने सस्ते में पवेलियन लौट गए. मेंडिस और समरविक्रमा भी 39 और 36 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नापते दिखे. कप्तानी कर रहे कुशल मेंडिस ने एक समय पर उम्मीद जगाई थी, लेकिन वे अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो सके और देखते ही देखते अफगानिस्तान ने मैच में अपनी पकड़ बना ली.
अफगानिस्तान की तरफ से दिखा टीम वर्क
अफगानिस्तान की टीम ने पिछले दो मुकाबलों की तरह यहां भी टीम वर्क दिखाया. हालांकि, सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद इब्राहम जादरान ने 39 रन ठोके, दूसरे छोर पर रहमत शाह डटे रहे और 62 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. शाह के विकेट के बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अचमतुल्लाह उमरजई ने क्रीज पर पैर जमाया और दोनों ने फिफ्टी ठोक दी. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छलांग लगा दी है.
.
Tags: Afghanistan, Hashmatullah Shahidi, Sri lanka, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 21:54 IST