रवीना टंडन की लाडली से लेकर कपूर खानदान की बेटी तक, 2024 में डेब्यू करेंगे बॉलीवुड के ये स्टार किड्स, दाव पर मां-बाप का स्टारडम

रवीना टंडन की लाडली से लेकर कपूर खानदान की बेटी तक, 2024 में डेब्यू करेंगे बॉलीवुड के ये स्टार किड्स, दाव पर मां-बाप का स्टारडम

साल 2024 में कौन से सुपरस्टार के बच्चे बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं

नई दिल्ली:

साल 2023 कई मायनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए सफल रहा, न सिर्फ कई बेहतरीन फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, बल्कि कई स्टार किड्स ने भी ओटीटी या बड़े पर्दे पर आकर अपनी प्रसेंस दी. इसमें सुहाना खान, खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा, वेदांत रैना, मिहिर आहूजा जैसे कई स्टार किड्स शामिल है, लेकिन इसमें इरफान पठान के बेटे बाबिल का डेब्यू तो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. यह साल अब खत्म होने वाला है और डेब्यू करने के लिए कई और बॉलीवुड स्टार किड्स बचे हुए हैं, ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि साल 2024 में कौन से सुपरस्टार के बच्चे बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें

इब्राहिम अली 

छोटे नवाब पटौदी उर्फ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली आने वाले साल यानी कि 2024 में बॉलीवुड में कदम रखेंगे. बता दें कि इब्राहिम ने इस साल रॉकी रानी की प्रेम कहानी में करण जौहर को असिस्ट भी किया था. खबरों की मानें तो इब्राहिम धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म सरजमीन से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं. वह बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं, हालांकि 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान अलग हो गए थे.

राशा थडानी

फेमस बॉलीवुड स्टार किड और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है. बताया जा रहा है कि रवीना टंडन की बेटी किसी बॉलीवुड सुपरस्टार नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार रामचरण के साथ डेब्यू करने वाली है, यह एक तेलुगू फिल्म होगी जिसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं आई है. बता दें कि राशा थडानी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और फिल्म प्रोड्यूसर अनिल थडानी की बेटी है.

शनाया कपूर 

अपनी सोशल मीडिया प्रसेंस और फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली महीप कपूर और संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली है. वो मॉडलिंग इंडस्ट्री में तो ऑलरेडी अपना डेब्यू कर चुकी है और कई ऐड में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन जल्द ही वह फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *