शशिकांत ओझा/पलामू. ठंड के दिनों में देश विदेश के लोग झारखंड में आना पसंद करते हैं. जहां की प्रकृति की सुंदरता और वादियों के बीच वक्त गुजारना उन्हें रोमांचित करता है. नवंबर से लेकर मार्च तक भारी संख्या में पर्यटकों की भीड़ यहां होती है. आप समझ ही गए होंगे हम कहां की बात कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं झारखंड के इकलौते खुले पार्क बेतला नेशनल पार्क की, जो राजधानी रांची से 180 किलोमीटर और पलामू से 30 किलोमीटर दूर है.
पलामू टाइगर रिजर्व अंतर्गत बेतला नेशनल पार्क ठंड के दिनों में पर्यटकों का केंद्र बना होता है, लेकिन सप्ताह में एक दिन यह पार्क बंद रहता है. अगर पर्यटक घूमने का प्लान बना रहे हैं तो सप्ताह में इस दिन जाने पर पार्क के अंदर जाने पर विभाग द्वारा सख्त मनाही होती है.
मंगलवार के दिन रहता है पार्क बंद
मुख्य वन संरक्षक कुमार आशुतोष ने लोकल18 को बताया कि विभाग द्वारा मिले निर्देश के अनुसार सप्ताह में एक दिन पार्क को बंद रखा जाता है. जिस कारण मंगलवार के दिन पर्यटकों की एंट्री पर मनाही होती है. इसके अलावा सभी दिन पर्यटक पार्क में घूमने जा सकते हैं, लेकिन मंगलवार के दिन पार्क में एंट्री नहीं ले सकते हैं. मंगलवार के दिन आस पास के घूमने की जगह जैसे इसके अलावा पर्यटक पलामू किला, केचकी संगम, मंडल डैम, ततहा झरना, सुग्गा बांध, लोध झरना, कमलदह झील, घूमने जा सकते हैं. वहीं वन विभाग द्वारा बने रेस्ट हाउस में विश्राम कर सकते हैं, लेकिन पार्क में एंट्री पर प्रतिबंध हैं.
पार्क में एंट्री का समय
यह पार्क सप्ताह के 6 दिन पार्क खुला रहता है. बेतला नेशनल पार्क में मंगलवार के अलावा सभी दिन घूम सकते हैं. यहां सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटक घूम सकते हैं. वहीं यहां ठहरने की भी सुविधा है. वन विभाग द्वारा रेस्ट हाउस, ट्री हाउस बनाए गए है. वहीं आस कई निजी होटल भी है. जिसकी ऑनलाइन बुकिंग भी करा सकते हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के वेबसाइट पर जाकर आप रेस्ट हाउस या ट्री हाउस की बुकिंग करा सकते है. वहीं कैंटीन की भी सुविधा है.
300 रुपए में जागली जानवरों से हो सकते हैं रूबरू
बेतला नेशनल पार्क में निजी वाहन से आप पार्क का आनंद उठा सकते हैं, लेकिन छोटे वाहनों को अंदर जाने से प्रतिबंध हैं. हाथियों के झुंड के कारण छोटे वाहन पर रोक है. आप बोलेरो, स्कॉर्पियो या एक्स यू वी वाहन से पार्क में प्रवेश कर सकते है. इससे पहले 300 रुपए एंट्री फीस काउंटर पर देनी होगी. इसके साथ 100 रुपए मेंटेनेंस और 150 रुपए गाइड लेते हैं. अगर पर्यटकों के पास निजी वाहन नहीं है तो इसके लिए पार्क में कई वाहन लगे रहते हैं. जिसके लिए 650 से बुक कर वाइल्ड लाइफ का मजा उठा सकते हैं. वाहन से पर्यटकों को पार्क के अंदर 18 से 20 किलोमीटर घुमाया जाता है. पार्क में जाने के बाद 5 रोड एंट्री है किसी रास्ते से पर्यटक अंदर जा सकते है. पार्क के अंदर वॉच टावर भी है जहां पहले पर्यटक उतरते थे मगर अब पर्यटकों के गाड़ी से नीचे उतरने पर प्रतिबंध है.
पर्यटक इन बातों का रखे खास ख्याल
पार्क क्षेत्र में प्लास्टिक पर पूर्णतया प्रतिबंध है. इधर उधर प्लास्टिक को फेकने से सख्त मनाही है. प्लास्टिक के वाटर बोतल पर भी रोक है. अगर आप अपने साथ प्लास्टिक सामग्री लेट है तो अपने साथ ले जाना अनिवार्य होगा. अधिकारी बताते हैं कि प्लास्टिक के इधर-उधर फेकने से बंदर या जंगली जानवर उसे खा लिया जाता है. जिससे उन्हें नुकसान हो सकता है. पार्क के अंदर खाद्य पदार्थों के पैकेट नहीं ले जाना है. पार्क में हथियार ले जाने से भी सख्त मनाही है. पार्क के अंदर डीजे और किसी भी साउंड सिस्टम को ले जाने में प्रतिबंध है. नियम के उलंघन करने पर पर्यटकों के खिलाफ कारवाई की जायेगी.
पर्यटकों के लिए बन रहा कैफे एरिया
मुख्य वन संरक्षक कुमार आशुतोष ने कहा कि पर्यटकों के लिए बेतला नेशनल पार्क काफी बेहतर जगह है. यहां पर्यटक को कई मनोरंजक और वाइल्ड लाइफ से जुड़ा स्थान है. बेतला नेशनल पार्क राष्ट्रीय धरोहर है. जहां लोग हिरण, बाइसन, चीतल, हाथी, लेपर्ड, जयकाल व अन्य जंगली जानवर और विभिन्न प्रजाति के पक्षी देखने को मिलते है. पर्यटकों को यहां जंगली जानवर और प्रकृति का अद्भित सौंदर्य देखने को मिलेगा. पर्यटकों के सुविधा बढ़ाने हेतु कैफेट एरिया बनाया जा रहा है. जहां उन्हे कई तरह की सुविधा दी जाएगी.
कैसे पहुचेंगे बेतला नेशनल पार्क
राजधानी रांची से 180 किलोमीटर और पलामू से 30 किलोमीटर दूरी पर स्थित है बेतला नेशनल पार्क. यहां आने के लिए बस, टेंपू या फिर निजी वाहन से भी आप आ सकते हैं. यहां पर्यटकों को पहुंचने में सुविधा हो इसके लिए एन एच39 से बेतला तक होडिंग और संकेत बोर्ड लगाए है, जो की नेतरहाट तक लगाए गए है. यहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से आप पहुंच सकते हैं. वहीं रेल मार्ग से आने के लिए आप डाल्टनगंज स्टेशन, कचकी स्टेशन और बरवाडीह स्टेशन से ऑटो से पार्क घूमने आ सकते है.पार्क के सबसे नजदीक बरवाडीह स्टेशन है.
.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 10:02 IST