रविवार को पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का चौथा अंतर्राष्ट्रीय आयोजन, 3139 महिला-पुरुष धावक देंगे दस्तक

PR

PR

सतना हाफ मैराथन की व्यवस्थाओं के निरीक्षण में प्रमुख रूप से योगेश ताम्रकार (महापौर), स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन, नीरज खरे एसडीएम रघुराजनगर, महेंद्र सिंह सीएसपी, संजय खरे डीएसपी ट्रैफिक, टी आई संतोष तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम बृजेश मिश्रा, लखन लाल अग्रवाल ने व्यंकट स्कूल-1 के खेल मैदान पर पहुंच कर मैराथन की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

सतना। पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित सतना हाफ मैराथन :2023 की तैयारियों का अवलोकन करने हेतु शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक एक खेल का मैदान  धवारी का अवलोकन एवं निरीक्षण जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन व फिट इंडिया की टीम ने दोपहर 12:00 बजे किया गया। सतना हाफ मैराथन की  व्यवस्थाओं के निरीक्षण में प्रमुख रूप से योगेश ताम्रकार (महापौर), स्पीकर राजेश चतुर्वेदी पालन, नीरज खरे एसडीएम रघुराजनगर, महेंद्र सिंह सीएसपी, संजय खरे डीएसपी ट्रैफिक, टी आई संतोष तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम बृजेश मिश्रा, लखन लाल अग्रवाल ने व्यंकट स्कूल-1 के खेल मैदान पर पहुंच कर मैराथन की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात् जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी के साथ मैराथन रूट चार्ट का भौतिक सत्यापन पूरे रूट  पर पहुंचकर किया गया।

मैराथन मार्ग पर न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी ने लिया जायज़ा समझाई बारीकी से पूर्ण योजना
मैराथन के 21 किलोमीटर पूर्ण मार्ग का अवलोकन करते हुये कृपालपुर तक पहुँच कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। रविवार प्रातः 5.30 से 9.30 बजे तक रीवा रोड यातायात हेतु पूर्णतः बंद रहेगा। सतना हाफ़ मैराथन की विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय परिसर में पहुँचकर अपने अपने अपने विभाग की योजनायें प्रस्तुत कीं। सतना हाफ मैराथन रविवार को शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक एक  खेल के मैदान धवारी में प्रातः 6:00 बजे शुरू होगी

व्यवस्था बैठक के शुभारंभ अवसर पर सतना हाफ मैराथन के संयोजक अजय मिश्रा ने बताया कि पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा सतना हाफ मैराथन  3 सितंबर रविवार को शासकीय उत्कृष्ट व्यंकट क्रमांक एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेल के मैदान धवारी में प्रातः 6:00 बजे शुरू होगी। बैठक में सतना हाफ मैराथन के बारे में डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन में देशभर के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने विभिन्न स्थानों  से धावकों ने अपना पंजीयन करवा लिया है। सभी धावकों से आग्रह करते हुए अजय मिश्रा ने कहा है कि 2 तारीख शनिवार से  आवश्यक रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर अपनी सामग्री प्राप्त कर सकते हैं । अजय मिश्रा ने बताया है कि मैराथन में राष्ट्रीय स्तर के धावक, खिलाड़ियों फिल्म अभिनेता शामिल हो रहे हैं।  

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *