मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के लोगों को अब इराक, सऊदी अरब और मक्का मदीना के ड्राई फ्रूट पसंद आने लगे हैं. बुरहानपुर में रमजान माह के दौरान पाला बाजार की ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों खजूर की डिमांड बढ़ गई है. ₹100 से लेकर ₹2200 किलो तक खजूर बिक रहा है. बाजार में एक दर्जन से अधिक ड्राई फ्रूट की दुकानें हैं, जहां लोग खरीदी कर रहे हैं.
दुकान संचालक अब्दुल सादिक बागवान ने Local 18 को बताया कि रमजान के महीने में रोजा खोलने के लिए सबसे पहले खजूर खाया जाता है, इसलिए अब बुरहानपुर में इराक, सऊदी अरब और मक्का मदीना के खजूर की डिमांड बढ़ गई है. यहां पर ₹2200 किलो तक का खजूर बिक रही है. लोग भी इसे खाना पसंद कर रहे हैं. सबसे महंगा अजवा खजूर है. यह खजूर काजू-बादाम से तीन गुना महंगा है. रोजाना इस बाजार में करीब 2 कुंतल खजूर बिक रहा है.
नॉर्मल खजूर से दोगुना बड़ी
इराक और सऊदी अरब का अजवा खजूर नॉर्मल खजूर से दोगुना बड़ा है. एक खजूर का वजन करीब 30 से 40 ग्राम होता है. यह खजूर दिखने में काला होता है. खाने में स्वादिष्ट लगता है. यह खजूर हार्ट के पेशेंट के लिए लाभदायक माना गया है.
आधा दर्जन वैरायटी के खजूर
इस बाजार में करीब आधा दर्जन वैरायटी के खजूर बिक रहे हैं, जिसमें अजवा, तुनेसिया, मक्का मदीना, ईरान, इराक, और दुबई के खजूर हैं. सबसे महंगा खजूर इसमें अजवा खजूर है.
.
Tags: Food 18, Local18, Mp news, Ramadan
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 10:46 IST