वसीम अहमद /अलीगढ़: रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. इस रमजान के महीने में नमाज पढ़ने का बहुत महत्व है. जिस कपड़े या चटाई पर नमाज पढ़ी जाती है उसे जा-नमाज कहा जाता है. इस पाक महीने में इबादतगारों के लिए एक से बढ़कर एक जा-नमाज बाजार में उपलब्ध है. जिसमें से तुर्की की जा-नमाज सबसे ज्यादा पसंद की जा रही है. क्योंकि दूसरी जा-नमाज के मुकाबले यह बेहद खूबसूरत होने के साथ ही बेहद आरामदायक जा-नमाज होती है. जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है.
जा-नमाज़ बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद इरशाद बताते हैं कि हमारे यहां मेड इन टर्किंश की जा-नमाज़ है. जिनमें अलग-अलग क्वालिटी की कई सारी वैरायटी मौजूद हैं. इस टर्किश जा-नमाज़ की खास बात यह है कि यह जा-नमाज हैंडमेड होती हैं. इस जा-नमाज़ की जो क्वालिटी होती है वह हाईएस्ट क्वालिटी होती है. इनकी 15 से 20 वैरायटी उनके पास मौजूद हैं. जिसकी डिजाइन बेहद उम्दा किस्म की है. इसकी डिजाइन और इसके कलर बाकी दूसरी जा-नमाज़ो से बहुत अलग होते हैं. हमारे पास टर्किश जा-नमाज की अलग-अलग वैरायटी में 250 से लेकर ₹10,000 तक की जा-नमाज मौजूद है. टर्किश जा-नमाज वर्ल्ड में सबसे अच्छी जा-नमाजों में से एक मानी जाती है.
ऐसे पहचाने टर्किश जा-नमाज को
मोहम्मद इरशाद आगे बताते हैं कि अलीगढ़ के मेडिकल रोड स्थित अल बुहार नाम की उनकी दुकान है. उनके वहां टर्किश की एक जा-नमाज ऐसी भी है. जिसे खास बुजुर्गों के लिए बनाया गया है. जिसे बिछाकर नमाज पढ़ते वक्त पीछे से फोल्ड किया जा सकता है. जिससे टेक लगाकर नमाज पढ़ने में आसानी होती है. अगर आप बाजार से टर्किश जा-नमाज खरीदना चाहते हैं, तो आपको यह पता होना चाहिए कि यह जा-नमाज टर्किश है या नहीं और इसकी पहचान के लिए उस जा-नमाज़ पर हैंडमेड टर्किश लिखा होगा. हाथो से बेहद खूबसूरत तरीके से मेड इन टर्किश लिखा होगा. रमजान का महीना चल रहा है. इस पाक महीने में उन्हें अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. उन्हें काम करने में अच्छा लगता है. क्योंकि यह एक इबादत का नेक काम है.
.
Tags: Aligarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 16:45 IST