बुलंदशहर. उत्तरप्रदेश के जनपद बुलंदशहर में अनोखे दूल्हा-दुल्हन की कहानी सामने आई है. दरअसल अपने कहावत तो सुनी होगी कि कहते है ना जोड़ियां भगवान के घर से बनकर आती है. ऐसा ही मामला बुलन्दशहर के स्याना क्षेत्र से सामने आया है जहां 3 फीट 7 इंच के दूल्हे को, 3 फीट की दुल्हन आखिरकार मिल ही गयी. 3 फिट 7 इंच के अरशद और 3 फिट की सोना की शादी सुर्खियों में बनी हुई है हर कोई दोनो की जोड़ी देख हैरान है.
बता दें, फर्नीचर का काम करने वाले अरशद की उम्र 35 साल है. 3 फीट 7 इंच के हाइट होने की वहज से अरशद की शादी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अरशद के परिवार ने शादी के लिए काफी रिश्ते देखे लेकिन कम हाइट की कोई लड़की नहीं मिल रही थी, जिससे अरशद का परिवार काफी परेशान था. हाईट कम होने के कारण अरशद को शादी के लिए दुल्हन नहीं मिल रही थी.
दूल्हे की ड्रेस में देखने के लिए उमड़ी भीड़
तभी एक रिश्तेदार ने अरशद के परिवार को बताया कि स्याना क्षेत्र के गांव बैरा में कम लंबाई की युवती रहती है और दोनों एक ही मजहब के हैं. तभी दोनों के परिवार आपस में मिले और अरशद ने सोना को पसंद किया, जिसके बाद दोनो का रिश्ता तय हो गया. 3 फिट 7 इंच के अरशद को दूल्हे की वेशभूषा में देखने के लिए लोगों में होड़ मच गई. 3 फीट 7 इंच के अरशद का 3 फीट की दुल्हनिया के साथ निकाह धूमधाम गाजे बाजे के साथ किया गया. अरशद सहारा सजाकर घर से निकला तो बारात देखने के लिए लोग पहुंचने लगे.
फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
अरशद सनरूफ वाली कार में सवार होकर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर नगर से गांव वैरा फिरोजपुर के लिए रवाना हुआ. अरशद ने बताया की लंबाई कम होने के कारण शादी में काफी परेशानी हो रही थी. कुछ दिन पहले ही पड़ोस के गांव में कम लंबाई की युवती की जानकारी मिली. दोनों परिवार की सहमति से निकाह तय हो गया. नवदंपति को आशीर्वाद देने के लिए नगर व क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं शादी से अरशद के परिजनों व दोस्तों में खुशी की लहर है. लोग दोनों की जोड़ी को देकर कह रहे है रब ने बना दी जोड़ी. वहीं शादी के वीडियो-फ़ोटो भी जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
.
Tags: Bride and groom story, Bulandshahr news, UP news
FIRST PUBLISHED : February 19, 2024, 20:13 IST