रफ्तार का कहर: बेजुबान को बचाने में हादसे का शिकार हुई स्कार्पियो, पार्टी से लौट रहे 3 दोस्तों की मौत

नवादा. बड़ी खबर बिहार के नवादा से है जहां सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से इस हादसे में घायल हो गए हैं. हादसा नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र स्थित रजौली सिरदला मोड़ के बैरिया मोड़ के समीप हुआ जहां स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो जाने के कारण पेड़ में जा टकराई, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं.

परिजनों के अनुसार वाहन चलाते समय सड़क पर अचानक नीलगाय आ गया जिसे बचाने के क्रम में वाहन ने पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे यह घटना हुई. मृतकों की पहचान नरहट थाना अंतर्गत खनवां गांव निवासी स्व संजय सिंह के पुत्र विवेक कुमार और मनोज सिंह के पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है जबकि तीसरा युवक सिरदला के नरौली गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है. इस हादसे में खनवां गांव के गोपाल कुमार और राहुल कुमार घायल हैं, जिनका निजी क्लिनिक में इलाज जारी है.

भोज से लौट रहे थे सभी दोस्त

परिजनों ने बताया कि सभी दोस्त एक साथ निमंत्रण में रजौली गए थे. वहां से लौटने के क्रम में यह घटना हुई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की मदद से देर रात सभी को अस्पताल लाया गया. एक साथ हुई तीन मौतों से हर कोई हतप्रभ है, साथ ही पूरे गांव में मातम फैल गया है.

दस दिन पूर्व ही रौशन को हुआ था बेटा

परिजनों ने बताया कि चंदन और रौशन शादीशुदा हैं जबकि विवेक की अभी शादी नहीं हुई थी. 10 दिन पूर्व ही चंदन को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी. चंदन को पहले से भी दो बेटियां हैं. सड़क दुर्घटना के बाद हुए एक साथ तीन मौत से हर कोई मर्माहत है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Nawada news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *