रनों से भरे मैच में न्‍यूजीलैंड की हार के बावजूद नीशम की पारी ने जीता दिल

हाइलाइट्स

मैच में नीशम ने खेली 39 गेंदों पर 58 रन की पारी
वे जब विकेट पर थे,न्‍यूजीलैंड की जीत संभव लग रही थी
ऑस्‍ट्रेलिया के हेड और न्‍यूजीलैड ने रचिन ने जड़ा शतक

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 में दो लगातार मैचों ने क्रिकेटप्रेमियों के रोमांच को आसमान पर पहुंचा दिया है. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्‍तान पर एक विकेट से जीत दर्ज की थी जबकि शनिवार के सांस रोक देने वाले मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने न्‍यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) पर श्रेष्‍ठता साबित की. बड़े स्‍कोर वाले इस मैच में कंगारू टीम ने 5 रन से जीत हासिल करते हुए अपने अंकों की संख्‍या 8 तक पहुंचा दी. न्‍यूजीलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया, दोनों के अब छह-छह मैचों के बाद चार जीत और दो हार के साथ 8-8 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर न्‍यूजीलैंड तीसरे और ऑस्‍ट्रेलिया चौथे स्‍थान पर है.

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड का लखनऊ में खेला गया यह मैच वर्ल्‍डकप का सबसे अधिक रन वाला मैच रहा. मैच में 771 रन बने. इससे पहले इसी वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 7 अक्‍टूबर को हुए मैच में 754 रन बने थे. शनिवार के मैच की बात करें तो रनों से भरपूर इस मैच में दो शतक बने. ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से बनाए गए 388 रनों के स्‍कोर में जहां ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 67 गेंदों पर 109 रन (10 चौके और सात छक्‍कों) की पारी खेली, वही कीवी टीम की ओर से इस विशााल स्‍कोर चेज में भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने शतक (116 रन, 89 गेंद, 9 चौके और पांच छक्‍के) बनाया.बेशक ये दोनों पारियों बेहद महत्‍वपूर्ण रहीं लेकिन मैच के बाद क्रिकेटप्रेमियों के लिए दिलदिमाग में तो जेम्स नीशम (James Neesham) की 58 रन की पारी ही रच बस गई. नीशम ने 39 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 58 रन बनाए.वे जब तक विकेट पर थे, न्‍यूजीलैंड की जीत संभव नजर आ रही थी.ऑस्‍ट्रेलिया के सभी बॉलर्स के खिलाफ उन्‍होंने खुलकर स्‍ट्रोक खेले.

क्या अहमदाबाद, क्या धर्मशाला, नहीं थम रहा रचिन रवींद्र का शतकीय तूफान

ग्‍लेन फिलिप्‍स के रूप में पांचवा विकेट गिरने के बाद नीशन बैटिंग के लिए आए थे.छठे विकेट के रूप में 293 के स्‍कोर पर रचिन और सातवें विकेट के रूप में 320 के स्‍कोर पर मिचेल सेंटनर के आउट होने के बाद नीशम ‘मेन रोल’ में आए और लगातार प्रहार कर ऑस्‍ट्रेलिया बॉलरों की बेचैनी बढ़ा दी. इस दौरान दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन नीशम को देखकर ऐसा लगा कि वे न्‍यूजीलैंड को मैच जिताने का इरादा करके ही क्रीज पर उतरे हैं.मैच के आखिरी ओवर में न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी और पहली चार गेंदों पर 12 रन बनाते हुए टीम इस ओर बढ़ती नजर आ रही थी.

इंग्‍लैंड टीम के ‘बाहर’ होने के बाद दो दिग्‍गजों में छिड़ा ‘बयान वार’

अब दो गेंदों पर 7 रन की दरकार थी और मैच फोटो फिनिश की ओर बढ़ रहा था लेकिन पांचवीं गेंद पर दो रन लेने के प्रयास में नीशम के रन आउट होते ही न्‍यूजीलैंड की चुनौती खत्‍म हो गई. टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 383 रन ही बना पाई और 5 रन से मैच हार गई. भले ही मैच में ट्रेविस हेड प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे लेकिन फैंस के निगाह में तो मैच के हीरो नीशम ही रहे जिनकी जीवटभरी पारी में न्‍यूजीलैंड को जीत के पास करीब-करीब पहुंचा ही दिया था.ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच जीता लेकिन नीशम फैंस का दिल जीतने में सफल रहे.

Tags: Australia vs New Zealand, James Neesham, Rachin Ravindra, Travis Head, World cup 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *