रनिंग ट्रैक से लेकर कबड्डी मैदान तक, छत्तीसगढ़ को मिली पिंक स्टेडियम की सौगात

सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- भारत में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देशभर के विभिन्न शहरों को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ में बिलासपुर ही एकमात्र शहर है, जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट फेस-2 के तहत चयनित है. इस प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर शहर में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं. बिलासपुर को इसी कड़ी में पिछले दिनों पिंक स्टेडियम की सौगात मिली. डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस पिंक स्टेडियम का उद्घाटन किया. यह पिंक स्टेडियम बिलासा गर्ल्स कॉलेज के परिसर में मौजूद है.

तीन बड़े प्रोजेक्ट पर किया गया काम
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए तीन बड़े प्रोजेक्ट पर काम किया गया, जिसमें से एक महिलाओं के लिए प्रदेश के पहले पिंक प्ले ग्राउंड की सौगात बिलासपुर को मिली. बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के बिलासा गर्ल्स कालेज मैदान को 4 करोड़ 34 लाख की लागत से पिंक प्ले ग्राउंड के रूप में तैयार किया गया है.

नोट:- कोरबा जनजाति के ये बच्चे हैं राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र, अब तक नहीं बना जाति प्रमाण पत्र, जानें वजह

पिंक स्टेडियम की जानें खासियत
लगभग पौने दो एकड़ जमीन में तैयार ग्राउंड में कई खूबियां हैं. ग्राउंड में दस से अधिक प्रकार के खेलों का आनंद उठाया जा सकेगा. पिंक स्टेडियम में एथलेटिक ट्रैक, इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, कबड्डी मैदान, इंडोर जिम, चेंजिंग रुम तैयार किया गया है. इसके अलावा एक मल्टी एक्टीविटी हाल भी बनाया गया है, जहां कई अलग छोटे-मोटे खेल गतिविधियों का संचालन किया जा सकेगा. पिंक स्टेडियम में एक स्टेज भी तैयार किया गया है और स्टेडियम में दो जगह दस-दस की संख्या में टॉयलेट बनाए गए हैं ,जहां शावर रूम भी हैं. इस स्टेडियम के बन जाने से अब राज्य और इंटरस्टेट लेवल के खेल आयोजन यहां हो सकेंगे. साथ ही महिलाओं को खेल के दौरान आने वाली परेशानियों और असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18, Smart City Project

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *