रणथम्भौर टाइगर रिजर्व जनवरी के पहले सप्ताह तक बिना कन्फर्म टिकट नहीं आएं

हाइलाइट्स

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की जबर्दस्त भीड़
सफारी, होटल और रेस्टोरेंट सभी पूरी तरह से बुक हैं

जयपुर. रणथम्भौर टाइगर रिजर्व का नये साल के सेलिब्रेशन के लिए ऐसा क्रेज है कि इस साल पहली बार यहां फील्ड डायरेक्टर को आम पर्यटकों से अपील करनी पड़ी है वे जनवरी के पहले सप्ताह तक बिना एडवांस बुकिंग के रणथम्भौर न आएं. इन दिनों रणथम्भौर में टाइगर सफारी से लेकर होटल सभी पूरी तरह  से बुक हो चुके हैं. इस हालात में कोई पर्यटक ठगी करने वालों या धोखाधड़ी करने वालों का शिकार न हो इसलिए ये अपील जारी की गई है.

दुनिया के पर्यटन नक्शे पर अपनी खास पहचान रखने वाले सवाई माधोपुर के रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में इन दिनों पर्यटकों का सैलाब उमड़ रहा है. बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक रणथम्भौर पहुंच रहे हैं. होटल-रेस्तरां की बुकिंग फुल है. टाइगर सफारी का लुत्फ उठाने काफी तादाद में देशी और विदेशी सैलानी रणथम्भौर पहुंच रहे हैं. रोजाना करीब साढ़े तीन हजार पर्यटक रणथम्भौर टाइगर सफारी कर रहे हैं. बावजूद इसके सैकड़ों पर्यटक ऐसे भी हैं, जिन्हें सफारी नसीब नहीं हो पा रही है.

रणथम्भौर में दो पारियों में पर्यटक टाइगर सफारी पर जाते हैं. वन विभाग की ओर से इसके लिए 140 कैंटर एवं जिप्सी उपलब्ध कराए गए हैं. उसके बावजूद पर्यटकों का दबाव इतना है कि रणथम्भौर पहुंचने के बाद भी कई पर्यटक टाइगर सफारी नहीं कर पा रहे हैं. रणथम्भौर के मुख्य वन संरक्षक और फील्ड डायरेक्टर पी काथिरवेल ने अपील की है कि बगैर एडवांस बुकिंग के पर्यटक रणथम्भौर न आएं. वहां बिना तैयारी के पहुंच रहे पर्यटकों को न तो टाइगर सफारी मिल पा रही है और ना ही होटलों में जगह.

ऐसे में पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अचानक रणथम्भौर आने वाले पर्यटकों का कहना है कि पर्यटकों की भीड़ के चलते लाख कोशिशों के बावजूद उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहे हैं. इस तरह के हालात के फायदे उठाने के लिए धोखाधड़ी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हो गए हैं. वे बुकिंग किए बिना रणथम्भौर आने वाले पर्यटकों को गफलत में डालकर कर मनचाहे दाम मांग रहे हैं.

ऐसे कुछ ठग दलाल कैंटर में सीट दिलाने के नाम पर 806 रुपये की एवज में पर्यटकों से साढ़े तीन-तीन हजार और आठ हजार की जिप्सी के 25 से 30 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. इन सबके बावजूद टाइगर सफारी की कोई गारंटी नहीं है. बुकिंग कन्फर्म करके रणथम्भौर पहुंचे पर्यटक इस मामले में लकी हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है.

यहां पर्यटकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रणथंभौर के मुख्य वन संरक्षक पी. काथरिवेल ने एक आदेश जारी कर बिना कंफर्म टिकट के आने वाले पर्यटकों से एक सप्ताह तक रणथम्भौर नहीं आने की अपील की है. ताकि पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़े. पी .काथिरवेल ने बताया कि विभाग की ओर से मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप नंबर जारी कर अचानक रणथम्भौर आने वाले पर्यटकों की मदद करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यहां का नाम खराब न हो.

Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Ranthambore, Ranthambore tiger reserve, Sawai madhopur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *