रजिस्टर्ड किसानों को सरकार दे रही कृषि यंत्रों बंपर सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई

उधव कृष्ण/पटना. लगातार बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए पारंपरिक तरीके से की जाने वाली खेती से न तो किसानों का पेट भर सकता है और न ही आमजन का. ऐसे में किसानों को जैविक और आधुनिक तरीके से खेती का सहारा लेना ही पड़ेगा. अच्छी बात यह है कि सरकार भी नौजवानों को इस दिशा में लगातार प्रोत्साहित कर रही है. खाद और बीज पर तो सरकार सब्सिडी देती ही थी, अब आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीद पर भी सरकार अच्छी खासी सब्सिडी दे रही है. इसका लाभ लेकर अब किसान खेती को आसान बना रहे हैं. इसका असर भी धीरे-धीरे दिखने लगा है.

जैविक खेती पर 75% तक सब्सिडी
पटना के जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार बताते हैं कि जैविक खेती पर सरकार प्रत्येक हेक्टेयर पर साढ़े 11 हजार रुपए की सब्सिडी दे रही है. इसके साथ ही जैविक खेती का प्रशिक्षण भी मुफ्त में दिलाया जाता है. इतना ही नहीं, बीज की खरीदारी पर 50 से 75% तक का अतिरिक्त अनुदान भी मिलता है. डीएओ ने बताया कि समय-समय पर कृषि यंत्रों के मेले भी आयोजित किए जाते हैं. वहां से भी किसानों को आधुनिक खेती के तौर-तरीके की जानकारी मिलती रहती है.

कृषि यंत्रों पर ऐसे पाएं आकर्षक अनुदान
जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार बताते हैं कि आधुनिक कृषि के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसानों को बिहार सरकार की वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in पर जाना होगा. आधिकारिक वेबसाइट पर कृषि से संबंधित 108 से भी अधिक प्रकार की मशीनों पर 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है. इसके लिए आवेदक को बिहार का रजिस्टर्ड किसान होना आवश्यक है. इनपुट सब्सिडी में किसानों को अनुदान की राशि के अलावा सिर्फ बची हुई राशि का भुगतान करने पर कृषि यंत्र उपलब्ध करवाया जाता है.

Tags: Agriculture, Bihar News, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *